Monday, 25 February 2008

बॉलीवुड और होल्ल्य्वूद

वैसे तोह बॉलीवुड और होल्ल्य्वूद दोनों अपनी जगा अच्छी फ़िल्म इंडस्ट्री है, बॉलीवुड फिल्मों का कुछ अलग ही अंदाज़ है। होल्ल्य्वूद फिल्मों में ज़दातर एक्शन और मार-पीत होती है। उन में बोल्ल्य्वूद की तरह प्यार का इतना अस्सर नही होता। बोल्ल्य्वूद फिल्मों से बहुत कुछ सिखने को मिलता है। उस में हमारे संस्कार और संस्कृति मिलती है और होल्ल्य्वूद में ज़दातर मज़ेदार फिल्में बनती है। बॉलीवुड फिल्मों में गाने अच्छे होते है जो होल्ल्य्वूद फिल्मों में नही मिलते। होल्ल्य्वूद फिल्मों की अक्टींग अच्छी होती है लेकिन उनके पास शरुख खान जैसे ऐक्टर नही होते। होल्ल्य्वूद फिल्में छोठी होती है लेकिन उन में कोई इंटरवल नही होता। बॉलीवुड फिल्में ज़दातर भारतीय लोग देखते है और होल्ल्य्वूद फिल्में तोह पुरी दुनिया देखती है। बॉलीवुड फिल्मों में बहुत तरह के कपडे पहने जाते है और नाच भी होते है। होल्ल्य्वूद में स्टैंडर्ड कपडे पहनते है और नाच बहुत कम होतें है। अग्गर कोई मुझ्से पूछे की मुझे कैसीं फिल्में पसंद हैहोल्ल्य्वूद या बॉलीवुड फिल्में, तोह में बॉलीवुड चुनूंगी।

No comments: