Monday, 2 March 2009
दहेज प्रथा
दहेज प्रथा भारत में, दहेज प्रथा आज कल अवैध हैं. मुझे यकीन नहीं आता की आज भी भारत में, दहेज दी जाती हैं. दहेज प्रथा पुराने ज़माने का सोच था. लेकिन आज भी, गरीब लोगों को दहेज देना या लेना पड़ता हैं. अजीब बात हैं, लेकिन यह प्रथा सिर्फ भारत में होती हैं. दुसरे देशियों में, मैं ने यह बात कभी नहीं सुना हैं. पुराने ज़माने में, जब दहेज दी जाती थी, सोना, चंडी और हीरों दी जाती. लेकिन आज कल, लोग टीवी, गाडियां और घर भी दी जाती हैं. यह बात भी हैं की लड़की के माता-पिता, जब वह घर से जाती हैं, शौक से उनको उपहार देते हैं. मेरे ख्याल से, यह दहेज नहीं है क्योंकि लड़के के परिवार ने यह नहीं माँगा. मुझे पूरा यकीन है के जब मैं शादी करूंगा, मेरे परिवार मेरी होने वाली पतनी से दहेज नहीं मांगेगे. मेरे परिवार में, हम दहेज नहीं मांगते क्योंकि, हमें लगता हैं की अगर तुम्हें दहेज मांगने की ज़रुरत हैं, तुम अभी तक शादी के लिए तयार नहीं हो और तुम्हें ज्यादा पैसा कमाना पड़ना हैं.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
good thats really gaaood
Post a Comment