Wednesday, 9 April 2008
नवरात्रि
एक गुजराती त्यौहार नवरात्रि है। इस त्यौहार में सब लोग नाचते है। लोग एक गुजराती नाच करते है। नाच का नाम रास गरबा है। नवरात्रि नौ दिन के लिए है। नौ दिन है क्योकि दुर्गा, एक देवी, एक राक्षस को मारा और नौ दिन में राक्षस मर गया। रास गरबा इसका लक्षण है, दुर्गा और राक्षस का झगडा। रास गरबा में दुर्गा का फोटो होता है। नवरात्रि आने पर सारा लोग बहुत रंगीन कपड़े पहनते हैं। जब मैं मानते हूँ मेरा सारा परिवार मेरा घर पर आकर रात का खाना खाते है। खाने के बाद हम सब रास गरबा करना जाता है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment