Thursday, 10 April 2008
raakhi
भारत में राखी एक बड़ी त्यौहार है. उस दिन पर बहन भाई की कलाई को राखी बाँधा जाता ह. बहन भाई को रखी देहती और भाई बहन को रकषण देहता. मुझ को बहन नही है, लेकिन फिर भी रखी मना सकता. क्योकि मेरी परिवार भारत में हर साल दो-टिन रखी बैज्ती. रखी सब रंग में आती है लेकिन मेरा परिवार लाल राखी बजती है. मुझे कुछ और रंग कभी नही पहनती. बचपन में मेरी माता और उसकी बहन भाई राखी मना किया. राखी शरावण में होती है. राखी के सात बहन और भाई प्रसादी और मिठाई देहती. मुझे राखी बहुत अच्छा लगता क्योकि यह एक बाड़ी हिन्दुस्तानी त्यौहार है, अमेरिकन त्यौहार नही है. राखी पर मेरी मति बहुत अच्छा हिन्दुस्तानी खाना बनाती है, और मुझे अपने माता का खाना बहुत अच्छा लगता.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment