Tuesday, 8 April 2008

रखी

भारत में हिन्दुस्तानी से रक्षा बन्धन मनाते हैं. इस दिन के बरे में भाई-बहन का प्यार बाट्ते हैं. बहन को उसका भाई का कलाई पर रखी बंधते हैं. जब बहन अपना भाई के हाथ पर रखी बंधती है उस समय वह प्यार से गाना भी गाती है. फ़िर आर्थी उपरती है फ़िर मू नीटा करती है. तुब भाई अपना परफ से बहन को पैसा नही तो इनाम देते है. यह त्यौहार साल में एक बार आती है. श्रावण महीने में मानते है. इस त्यौहार के लिए बहन ख़ुद अपनी हाथो से मिटाइयाँ बनती है. जिस बहन के पास भाई नही है, वह रखी चचेरा भाई को बंधती है. और भाई के पास बहन ना हो, उनके चचेरी बहन बंधती है. इस रक्षा बन्धन के मतलब है जब बहन तभी भी मुश्कील में हो, तब् उसका भाई मदद करेगा.

No comments: