Tuesday, 23 September 2008

टोकियो


मुझको दुनिया मे बहुत शहर पसंद हैं । मुझको टोकियो, शिमला, संतोरिणी, कैरो, और बेथलेहम आच्छा लगते है। लकिन मेरा सबसे मन पसंद का शहर टोकियो है। टोकियो मे खाना, पीना, लोग, और दुकानों दुनिया के सबसे अच्छे हैं। मैं और मेरे भाई पिचले साल टोकियो गाय। जब हम एयर पोर्ट पोंछे मुझको बाथरूम जाना था । बाथरूम मे टॉयलेट के ऊपर खूब सारे बुटोंस थेँ। टॉयलेट का सीट को टांडा या गरम कर सकतें हैं। म्यूजिक भी बजा सकतें हैं। एयर पोर्ट से निकलकर, हम फिश मार्किट गाय। यहाँ हमने सुशी खाया । यह सुशी बहुत अच्छा था। शहर बहुत साफ था और लोग बहुत अच्छे हैं। इस लिये मुझको टोकियो बहूत पसंद है।

Monday, 22 September 2008

मेरा शहर दिल्ली


भारत देश की राजधानी 'दिल्ली ' मुझे सबसे अच्छी लगती है । यह शहर बहुत ही बड़ा है। इसी शहर में मेरा जन्म हुआ । मेरे सभी रिश्तेदार दिल्ली में ही रहते है । यहाँ पर सब तरफ़ चहल पहल रहती है । यहाँ पर सभी तारा के लोग रहते है, और सभी प्यार से बोलते है । दिल्ली में बहुत साफ् और चौडी सडके है । दिल्ली में बहुत बड़े नए मॉल बन गए है जहाँ पर सभी तरह का विदेशी सामान मिलता है। दिल्ली में बहुत सारे बिल्डिंग्स है जैसे लाल किला , कुतुबमीसार , बिरला मनिदर, और सीपी ।
दिल्ली में पिछाले ४ साल से मेट्रो शरू हुई है । अब सब ही लोग आराम से सब ही जगा पहुँच जाते है । मेट्रो की वजा से सब का वक्त अच्छी तारा गुजुर जाता है । विदेशों से भी बहुत सारे विदेशी जब एअरपोर्ट से औतरेते है तो वोह दिल्ली ही जाते है । दिल्ली सभी शहरों से सुंदर बड़ा, सफे , और साफ़ है।

लन्दन

मेरा सबसे पसंद शहर लन्दन है। जब मैँ इंलैंड में रहता था मैँ लन्दन बहुत जथा था। प्राय मैँ अपने परिवार के साथ जाता था। हम सब लन्दन की इतिहास की खूब शौक है। मेरे सबसे पसंद जगह बुक्किंग्हम पैलेस है। वहां कोई-कोई लाल-वाले संतरियाँ होतें हैं। वे बहुत विचारशील होतें। हैंमुझे फुटबॉल देखना वेम्बली स्टेडियम में भी अच्छा लगता है। कभी-कभी बड़े मचेस होतें हैं। लन्दन मैं बहुत अच्छे रेस्तौरंट्स और बरस भी हैं। जब आप को भूक लग रही है ताब आपको बहुत दूर अच्छा खाना मिलने के लिया निहीं जन पड़ेगा। रथ में लन्दन बहुत खूबसुरत हो जाता है। सड़े इमारते बहुत चमकीदार होते हैं।

ग्रैंड कान्यों


मेरी पसंदीदा जगह एक जगह बड़ा शहर नहीं है , लेकिन वहां एक छोटा शहर है क्योंकि बोहुत लोग वहां जाते हैं। ये पार्क ग्रैंड कान्यों है, और एरिजोना में है। पिछले गरमियों में, मैं परिवार के साथ वहां दुसरे बार के लिए गये थे। पहले बार मैं कुछ आरोहण नहीं कर पाई, लेकिन इस बार, मैं थोड़ा किया। लोग बिल्कुल निचे तक जा सकते हैं। अगर वे निचे जन चाहते हैं, कम से कम तीन दिन लगेगा - एक दिन निचे जाने के लिए, एक दिन आराम करने के लिए, और एक दिन वापस ऊपर जाने के लिए। हमारे पास इतना समय नहीं था, थो इसलिए हम नहीं कर पाए। अगर में तीसरा बार जाउंगी, मैं ज़रूर निचे जाउंगी। निचे जाकर, लोग कैंप में रोक सकते हैं, और कैनोइंग कर सकते हैं। अगर चलने में मुश्किल है, लोग मूल ले सकते हैं। रिम के पास एक हवाई अड्डा है, जहाँ से लोग हेलीकॉप्टर रीड लेते हैं। हेलीकॉप्टर से आप ग्रैंड कान्यों अन्दर जा सकते हो, और बोहुत कुछ दिका जाएगा। मुझे ग्रैंड कान्यों से बोहुत प्यार है, क्योंकि जब मैं वहां जाती होऊं, और सब कुछ देखती होऊं, तो मुचे लगता है की मेरे लिए कुछ अच्छा होगा। जब मैं जाती होऊं, मैं घंटे के लिए रिम पर चल सकती हूँ







सिंगापोर




मेरा सबसे मनपसंद शहर सिंगापोर है. वह एक बहूत चोटी शहर और मलेशिया के बाजु में है. सिंगापोर में बहुत शानदार रात की आखेट और चिड़िया पक्षीशाला हैं. मैं सिंगापोर हर साल जाता हूँ क्योंकि मेरी मौसी वह रहती हैं. "रहफल्स" में, एक शानदार जुआखाना भी हैं. इस साल, सिंगापोर में, "फॉरमूला १" की कुल होने वाली हैं.

सिंगापोर में, बहुत सारे कस्बा जैसे के छोटा इंडिया और छोटा चीन भी हैं. सिंगापोर के बाजु में, एक बहुत बड़ा मनोरंजन पार्क "सेनतोसा इलांड" है जहा पर हर दिन एक अनुपम मेला होता है. सिंगापोर में, ४ भाष्य भोल जाती हैं - तमिल, अँग्रेज़ी, चीनी और मलेय. सिंगापोर की सबसे अच्छी और खास विशेषता वह है की सिंगापोर में, बहुत सरे क्लब और बहुत लम्बे किनारे होते हैं.

Sunday, 21 September 2008

मेरा मनपसंद शहर

मेरा मनपसंद शहर अहमदबाद है। क्योंकी मेरा जनम वहां हुआ था। अहमदाबाद एक बड़ा शहर है और गुजरात का सबसे बड़ा और सबसे मजेदार शहर है। हर वक्त कुछ करनेके लिए मिलता है। वह जगह बहुत सूखा हुआ है क्यूंकि अहमदाबाद राजस्थान के बगल मैं है मगर वहाँ बहुत सारें खूबसूरत चीज़ें है। शौपिंग और खाना दोनों चीज़ वहाँ खूब हैं।मेरा पूरा परिवार और मेरे दोस्त सब वहाँ रहते हैं और मैं उन्हें बहुत याद करती हूँ। जब मैं भारत वापिस जाती हूँ तब मैं पूरा वक़्त अहमदाबाद मैं ही बिताती हूँ। मेरा प्यारा शहर मेरे दिल मैं हर वक्त रहता है।

मेरी मनपसंद शहर


मेरी मनपसंद शहर हौंग कौंग है। मैं हौंग कौंग में पूरी ज़न्दगी रहा हूँ। हौंग कौंग एक छोटी शहर है लेकिन बहुत मज़ेदार है। हौंग कौंग में बहुत सारे देश से लोग हैं। हौंग कौंग में घूमने के लिए बहुत चीजे है जगह डिज्नीलैंड, बड़ा बुध्धा, और हज़ार बाज़ारे और माल हैं। हौंग कौंग की ' नाईट लइफ़' बहुत मजेदार है क्योकी पीने की उम्र अठारह साल है। बहुत रातो में, मैं और मेरे दोस्त बार जाक्कर मज़ा करते हैं। हौंग कौंग रात को देखने में बहुत सुंदर लगता है। वहा बहुत सारे लंबे इमार्ते और चमकते बतीयाँ हैं।
गर्मियों में, हम बहुत beaches जा सकते हैं और watersports खेल सकते हैं। सर्दी में, वहा का तापमान बहुत अच्छा है। हमारे उम्र के लोग के लिए हौंग कौंग एक मजेदार जगह है।

मेरा मनपसंद शहर

मेरा मनपसन्द शेहेर कोह समुई है। कोह समुई थाईलैंड में एक छोटी शहर है। स्कूल ख़तम करने के बाद मैं और मेरे दोस्त कोह समुई गए थे। कोह समुई एक बहुत सुंदर और साफ़ जगह है। वहा बहुत सारे 'बीचेस' (beaches) हैं। इन beaches में बालू और पानी बहुत साफ़ हैं। कोह समुई में बहुत सारे 'वाटर स्पोर्ट्स' हैं। मुझे 'जेट स्कींग' और 'पैरा गलाईडिंग ' करने में बहुत मज़ा आया था। वहा बहुत सारे दुकाने भी हैं, और सब कुछ बहुत सस्ता हैं। मैं ने बहुत सारे फिल्में, कपड़े और 'पोस्ट कार्ड्स' खरीदें। वहाँ का 'नाईट लाइफ' भी बहुत अच्छा हैं। कोह समुई के लोग बहुत हस्मुक हैं और विदेश के लोग से बहुत अच्छे से बात करते हैं और उनकी सहायता करते हैं।




मेरा मन पसंद शहर अहमदाबाद


अहमदाबाद बहुत सुंदर जगह है। अहमदाबाद भारत में गुजरात राज्य का मुख्य शहर है। चौदवीं सदी में यह शहर का नाम कर्णावती था। उस वक्त वह छोटा शहर था। अहमद शाह नाम के बादशाह ने वहां बड़ा शहर बनवाया और तब से उसका नाम अहमदाबाद रहा है। हाल में इस शहर की बस्ती सत्तर लाख है। मेरा जनम इस शहर में हुआ था। अहमदाबाद में कपड़े की मीलों के लिए मशहूर है। आज से सौ साल पहले उसे भारत का मानचेस्टर कहा जाता था। आज कल अहमदाबाद व्यापार का बड़ा सेन्टर है। अहमदाबाद शहर में उत्तरायण बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।

मेरा सबसे पसंद त्यौहार उत्तरायण है। इस फेस्टिवल में सब पतंग उडाते हैं। पतंग उडाना मेरा सबसे प्यारा शौक है। मैं हर तीन साल उत्तरायण मनाने के लीये अहमदाबाद जाता हूँ। हमारा पुरा परिवार इस दिन साथ में मिलकर खुशियाँ मनाता हैं।


में जब भी अहमदाबाद जाता हूँ, तब हर रोज़ आइसक्रीम खाने जाता हूँ। वहाँ की आइसक्रीम बहुत अच्छी होती हैं। मेरी मन पसंद स्वाद आम हैं। अहमदाबाद में मेरे मामा रहते हैं। उनके दो लड़के के साथ खेलना मुझे बहुत अच्छा लगता हैं। हम लोग बचपन में कब्बडी खेलते थे। अब हम विडियो गेम खेलते हैं। अहमदाबाद में बहुत बड़ा प्राणी संग्रहालय हैं। वहाँ बन्दर के बहुत अच्छे खेल दिखाए जाते हैं।


-अनुज शाह का राज

लॉस वेगास


मेरा मनपसंद शहर लॉस वेगास है। पूरा दिन में, शाम को और सबह भी, लॉस वेगास बहुत कुछ चीजे करने के लिए हैं|बहुत लोग लॉस वेगास जाते क्यों की वे गॅम्बिलंग करने की पसंद हें | लेकिन और कुछ करने हैं | वहाँ बहुत होटेल्स हैं और मुझे होटेल्स जाना देखने के लिए पसंद है। मुझे गॅम्बिलंग भी पसंद है लेकिन मुझे पैसे हारती हूँ | लॉस वेगास में "सरक दु सोले" हैं और वे देखने को मजेदार हैं | शाम को लॉस वेगास बहुत रोशिन्याँ हैं और शहर को सुंदर लगता है | मुझे लॉस वेगास जाने की पसंद है लेकिन मैं वहाँ नहीं रह सकती | क्यों इक बहुत यात्री जाते हैं |

मेरा मनपसंद शहर शिकागो है


मेरा मनपसंद शहर शिकागो है। मेरे कुटुम्ब के कुछ लोग वहा रहते है। मेरी माता की बहन और उनका परिवार रहते है। मेरी मौसी के चार बेटे है। और उनके यहाँ एक छोटा बहुत प्यारा कुत्ता उसका नाम स्पैक है। इस लिए मै बहुत बार शिकागो धूमने जाती हूँ। यह बड़ा शहर है और बहुत चीजे कर सक्त्ते है। वहा बहुत अलग अलग रेस्तौरांत में अच्छा खाना मिल्ता है। मेरे परिवार को जिरादार्नो पिज़ा खाना बहुत अच्छा लगता है। वहा बहुत हिन्दुस्तानी रेस्तौरांत भी है। मेरी मनपसंद जगह दीवान गली है। यह गली में बहुत हिन्दुस्तानी दुकाने और रेस्तौरांत है। वहा आपको कोई भी तरह होगा गुजुरती , पंजाबी , मद्रासी , और हिन्दी खाना मिल्ता है। पिछले साल मैने वहा से एक साडी खरिदी थी। कभी कभी वहा से मै मिठाइया खरीदती हूँ। मै शिकागो में म्यूज़ियम और मनोरंजन पार्क गयी थी।

शिकागो


मेरा मंप्रसंद शहर शिकागो है। मे वहा बहुत बहार जचूका हू। एक बार मै अपने परिवार के साथ गया था। पहले हम लोग शाहर मै पेदल गूमे। शिकागो मै बहुत खुबसूरत ऊधाने है। मलिनियम पार्क मै एक बड़ा स्टील का गोला है। मैंने अपने पर्ची का फोटो निकला। पास मै शादी चल रही थी। मैंने उनके फोटो भी निकला। फिर हम लोग सीयर्स टावर देखने गये। वह अमेरिका का सब से ऊछा एमर्रत है। सब से ऊपर जा कर मूजे लगा कि मै दूनिया का रजा था। निच्चे लोटकर, हम लोग भोजनालय मै खाना खाया। शिकागो का पित्ज़ा एकदम टॉप है। मैंने पेट भरकर खाया। फिर हम लोग बापस की मन्दिर देखने गये। वह बहुत बड़ा है। प्रणाम करने के बाद, हम लोग घर चले।

मेरा मनपसंद शहर


इस दुनिया में, मेरा मनपसंद शहर शिकागो। मैं शहर से तीस मिनट दूर रहती हूँ। वहा से बहुत अच्छे रेस्ट्रान्ट और शौपिंग की दुकानें है। गर्मी में, मैं नॉर्थ अवेनुए नदी जाना पसंद करती हूँ। दोस्तों के साथ एक सुंदर थिएटर में मुसिकाल्स देखते हूँ। मेरे बड़े चचेरे भाई-बहन शिकागो में रहते हैं। इसिलए मैं शहर जाकर उनसे मिल सकती हूँ। शिकागो घर जैसी लगती है। जब मैं काम शूरू करेंगी, मैं वहा रहना चाहय्ती हूँ। शिकागो में बहुत लोग रहते है और वहा हमेशा देखने और घुमने की चीजे हैं।

मेरा मनपसंद शहर


मुझे वह शहर सबसे ज़्यादा पसंद है जिसमे मैं पली बड़ी हूँ और वह शहर है दान्बुरी कनेक्टिकट। इस शहर मैं मेरा जनम हुआ था और मैं वहा तब से रहे रही हूँ। दान्बुरी छोटा शहर नहीँ है लेकिन बहुत बड़ा भी नहीँ है। दान्बुरी में करीब ८०,००० लोग रहते है। यह शहर कभी खाली नहीँ लगता। दान्बुरी में एक बड़ा सा माल भी है जहा सब लोग खरीददारी करने के लिए जाते है। सब बच्चे को दान्बुरी में माल सबसे ज़्यादा पसंद होगा। मैं कही भी जाऊ लेकिन मुझे घर जैसा एक ही जगा पे लगता है और वह दान्बुरी में है। दान्बुरी में २० साल रहकर लगता है की आब कोई और शहर को में घर नहीँ कहे सकुंगी।


मेरा मून पसंद शहर

मेरा सबसे मुंड पसंद जगह मुंबई है। मेरे परिवार के बहुत लोग वहा रहते है। मुझे रेलगाडी में जाना पसंद है। मुझे वहा का खाना बहुत पसंद है। दल बाटी, पानी पूरी, बताता वड़ा, और धबेली सब मेरा मुंड पसंद खाना है। मुझे मेरे रिश्तेडरओ के सात वक्त गुज़रना बहुत पसुन्द है। हम बहुत साडी चीजे करते है। हम बाहर घुमने जाते है और बाहर खेलते है। मेरी नानी और नाना और मासा और मासी वहा रहते है। पिछले बार जब में वहा गया तो हम सब एस्सेल वर्ल्ड गए। बहुत मज़ा आया।

मेरा मनपसंद शेहर -- प्राग


प्राग मेरा सबसे मनपसंद शेहर है। वह चेक रेपुब्लीक की राजधानी है और यूरोप में है। प्राग से मेरी बहुत साड़ी यादें जुड़ी हुईं हैं। मैं और मेरे दोस्त प्राग दो साल पहले गए थे। हमने हवाई जहाज़ में बहुत मस्ती करी थी और खूब हसे। जैसे ही हम हवाई जहाज़ से उतरे, पहली नज़र में मुझे प्राग से प्यार हो गया! वहाँ की सड़कें पत्थरों की बनीं थीं और मौसम बहुत अच्छा था। हलकी सी बारिश भी हो रही थी। प्राग बहुत सुंदर जगह है और वहाँ के लोग भी अच्छे हैं। प्राग में हम एक छोटे से होटल में रुके थे। हमने वहाँ बहुत सारे जगह देखे।

लेकिन, मैं ग्रीस और हवाई भी जाना चाहती हूँ । इसलिए, शायद मेरा सबसे मनपसंद शेहर आख़िर आख़िर बदल जाए! ;)

Saturday, 20 September 2008

सिडनी


अमेरिका से बाहर मुझे सिडनी सब से अच्छा शहर लगता है। जब गैं छोटा थी तुब गैं सिडनी में रहती थी। गैं सिडनी में थोड़े सालों के लिये रही क्योंकि मेरे पिताजी तब वहां विश्वविद्यालय जाते थे। सिडनी की सबसे अच्छी चीज़ है उसका मौसम। जब भी बाहर जाते हो गरमी होती है। वहां पे बहूत लोग रहते हैं पर भी सिडनी बहूत साफ सा शहर है। सिडनी के इलावा मुझे ऑस्ट्रेलिया वयसे भी सुंदर लगता है। ऑस्ट्रेलिया में बहूत जादा बड़े शहर नही हैं। इसकी वजा से वहां पर सब जगहें प्राकृतिक सुन्दरता हैं।

Friday, 19 September 2008

मेरी मनपसंद शहर

मेरी मनपसन्द शेहेर कोह समुई है। कोह समुई थाईलैंड में एक चोटी शहर है। स्कूल ख़तम करने के बाद मैं और मेरे दोस्त कोह समुई गए थे। कोह समुई एक बहुत सुंदर और साफ़ जगह है। वहा बहुत सारे beaches हैं। इन beaches में बालू और पानी बहुत साफ़ हैं। कोह समुई में बहुत सारे 'वाटर स्पोर्ट्स' हैं। मुझे 'जेट स्कींग' और 'पैरा गलाईडिंग ' करने में बहुत मज़ा आया था। वहा बहुत सारे दुकाने भी हैं, और सब कुछ बहुत सस्ता हैं। मैं ने बहुत सारे फिल्में, कपड़े और 'पोस्ट कार्ड्स' खरीदें। वहाँ का 'नाईट लाइफ' भी बहुत अच्छा हैं। कोह समुई के लोग बहुत हस्मुक हैं और विदेश के लोग से बहुत अच्छे से बात करते हैं और उनकी सहायता करते हैं।




Thursday, 18 September 2008

मेरी सबसे बढ़िया शहर


अमेरिका से बहर के देशो में मुझे सबसे प्रिय रोम शहर लगता है। यह इटली की राजधानी है। मैं वहा छुट्टियों में गई थी। रोम के कोने कोने में इतिहास भरा है। वहा मुझे सबसे ज्यादा स्पेनिश स्टेप्स पसंद आया। म्यूज़ियम में पेंटिंगस बहुत सुंदर थीं। रोम के लोग बहुत अच्छे हैं। हम सब जगह बस से गए। मैं और मेरे माँ-बाप को रोम के पुराने खंडहर देखे इन खंडह्रो में मुझे पंठेओं सबसे अच्छा लगा क्योंकि रोशनि सिर्फ़ छत से आती हैं। हमने बहुत शौपिंग भी की। रोम में बहुत बढ़िया दुकाने हैं। मेरी मन पसंद देसिग्नेर्स सब रोम में हैं। रोम में वैटिकन नाम का एक और शहर हैं। मैं ने वैटिकन में पोप को देखा। रोम शहर खंडहरों के ऊपर बना हुआ हैं। यह शहर मेरे लिए बहुत खास हैं क्योंकि मेरे माँ-बाप यहाँ पर अपना हनीमून मनाने आए थे। मेरे माँ-बाप ने बहुत सुंदर त्रेवी फाउंटेन देखा था। यह फाउंटेन की कहानी हैं कि सिक्के पेखने से रोम दुबारा आने का मौका मिलता हैं। जब हम अप्रैल में वापस रोम गए तो हमने यह फाउंटेन फिर से देखा। मेरे माता -पिता रोम दो बार आए ये मेरी भी आशा हैं कि मैं भी वापस आऊंगी।

Wednesday, 17 September 2008

Tuesday, 16 September 2008

मेरा घर




मेरा नाम कुनाल है. मैं चीन में रहता हूँ. दो साल से मैं चीन में रह रहा हूँ. चीन में, मैं गुअन्ग्ज़्हौ में रहता हूँ. हर साल, मैं चीन दो बार जाता हूँ क्योंकी मेरा परिवार चीन में रहता है.

मेरा मनपसंद शहर - दिल्ली


मेरा सबसे मनपसंद शहर भारत की राजधानी दिल्ली है। मेरा जन्म दिल्ली में हुआ था और मैं हर साल वहाँ अपने रिश्तेदारों से मिलने जाती हूँ। दिल्ली में घूमने के लिए बहुत सी जगाएं हैं जैसे की इंडिया गेट,कुतुब मीनार,लाल किला,हुमायूं का मकबरा,लोटस तेम्पिल और राष्ट्रपति भवन। खरीददारी करने के लिए भी दिल्ली में बहुत से मॉल और मार्किट हैं जैसे की जनपथ, ग्रेटर कैलाश,कनौट प्लेस,सरोजिनी नगर और करोल बाघ। दिल्ली में हाल ही में मेट्रो के शुरू हो जाने से जाने और आने में कम समय लगता है। दिल्ली का मौसम गर्मियों में बहुत ख़राब होता है लेकिन बरसात के मौसम में ठंडी हवाएं चलती हैं और मौसम बहुत अच्छा हो जाता है। सर्दियों में वहाँ बहुत ठण्ड पड़ती है और तापमान बहुत गिर जाता है।
कुछ दिनों पहले हिन्दुस्तानी मुजाहिदीन ने दिल्ली में धमाके किए थे। इस कारण बहुत से लोग मारे गए और बहुत से लोग घायल हो गए। यहाँ तक की एक धमाका एक बच्चों के पार्क में भी हुआ था।
लोगों को ये सब करना बंद कर देना चाहिए क्योंकि इस से मासूम लोगों की जानें जाती हैं।

फोटो क्रेडिट

Wednesday, 10 September 2008

बराक कि जय!


मेरा नाम आदित्य है। मैं मिचिगन में चौथा सल का होऊं। मैं मिक्रोबिओलोग्य पड़ता हूँ। मैं इन्दिअनापोलिस में रहता हूँ। मुझको मेडिकल स्कूल जन है। मेरी परिवार में पांच लोगोँ हैं - मैं, मेरे माता-पिता, मेरा भाई, और मेरी दादी।

मीना

आप कैसे हो?













मेरा नाम देवयानी है । मैं कुवैत से हूँ । बाएँ हाथ पे जो मैंने फोटो लगाई है वो कुवैत टावर्स की है । मैं कुवैत में सोलह साल से रह रही हूँ और अब मैं यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिशिगन की छात्रा हूँ । यहाँ मैं फ्रेश्मन हूँ । मैं अन्न आर्बर पहली बार आई हूँ और मुघे यह जगह अछी लगती है ।


फोटो क्रेडिट: हमाद म








मेरा नाम शिवानी है। मैं मिशीगन की यूनिवर्सिटी में पड़ती हूँ।
मुझे अन्न अर्बोर बहुत कूल लगता है
हेल्लो, मेरा नाम पुनीत ह। गै हिन्दि थ्रीन सालो के बाद

फोटोcरेदित
http://www.flickr.com/photos/myselfsuperman/2538285298/



माधव माधव माधव माधव माधव


यो, मेरा नाम माधव है। मै बीस साल का हूँ। मै एक राजा था लेकिन अब मई छात्र हूँ। मई युनिवेर्सिटी अफ मिशिगन मै पर्दता । गर्मी मै मैंने भारत गया और एक आश्रम मै रहा। वापिस लौट कर बच्चे का कंप कऔंसेलेर था।



मेरा नाम प्रतिक नरूला है । में एक छात्र हु और यूनिवर्सिटी में पड़ता हु। में भारत में पयदा हुअ हु । मेरे परिवार में मेरी माँ है और मेरे प्यारे पिताजी है और एक बड़ी बहन है । यह मेरा पहला ब्लॉग है । यह प्रोग्राम बहुत अच्छा है । अब हिनिद बहुत ही आसान हो जाएगी और मुझे हिन्दी नही पड़नी पड़गी । यह फोटो भारत की जीत की है और मुझे बहुत अच्छी लगती है ।



फोटो क्रेडिट : http://images.google.com/imgres?imgurl=http://dhruv.net/flag/the-proud-indian-flag-1.jpg&imgrefurl=http://dhruv.net/&h=429&w=523&sz=43&hl=en&start=3&usg=__3KhsPcuKNS7yPARGjgIrPME6Sds=&tbnid=dqwUiAYyc_EW5M:&tbnh=107&tbnw=131&prev=/images%3Fq%3DIndian%2Bflag%26gbv%3D2%26hl%3Den

अम्बिका


http://farm2।static.flickr.com/1275/713694727_55e04e6fe4.jpg?v=0

अम्बिका को हिन्दी पसंद है।


यह है अम्बिका का ब्लॉग :


मै ने इस साल हिंदुस्तान जाना है। मै अपनी नानी और नाना के पास जाऊंगी । हिंदुस्तान के बाद मै अफ्रीका जाऊंगी। अफ्रीका जाकर मै हाथियो को देखूंगी,














http://americanelephant।files।wordpress।com/2007/08/elephant-baby-mom-2।jpg



फोटो क्रेडिट


मेरा नाम कनिष्क है। मैं होंग कोंग से हूँ। यह प्रोग्राम बहुत स्वीट है।
मेरा नाम शिवानी है। मै हिन्दी क्लास मे हूँ। स्कूल मे मै सीनियर हूँ।

मीना बी

नमस्ते! मेरे नाम मीना है। मै बीएस साल की हूँ। मै हिन्दी क्लास मै हूँ। मै इकोनोमिक्स पढ़ती हूँ।

मेरा नाम रश्मि है मैने एक साल हिन्दी पदी मै "बिओस्य्क" मैजर हूँ और मुजको डेंटल स्कूल जाना चाहती हूँ मेरा सर्फ एक भाई है मै मिशिगन से हूँ
मेरा नाम राहुल है। मैं होन्ग कोंग से हूँ। मैं जूनियर हूँ। मुझे हिन्दी बहुत पसंद है। यह प्रोग्राम बहुत कूल है।

नीना से मिलो


मेरा नम नीना है। ऐ यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिचिगन में तीन साल पढ़ती हुँ। में चिकागो से हुँ। स्कूल में नयूरोस्सिएंस पढ़ती हुँ। मुझे लाव स्कूल जाना चाहता है।

हेल्लो मेरा नाम अमनदीप है


नमस्ते


मेरा नाम अमनदीप है। मैं उनिवेरसीटी ऑफ़ मिचिगन में पढ़ता हूँ । मैं जूनियर हूँ। मैं इकोनोमिक्स का कोर्स करता हूँ । मैं ठतारा साल की हूँ । मुझे न्यू यार्क में कांसुल्टिंग फर्म के काम करना चाहता है।
मैं इंग्लैंड से हूँ.













दीद तेरा देवर दीवाना

मेरा नम की बात

मेरा नाम अनुज है. में छात्र हु। मेने एक लिंक यौतुबे की पोस्ट की है और यह लिंक मेरी फवोरिते गायन की है


मुझे हिन्दी बहुत नही आती



http://www.youtube.com/watch?v=v67otk5uSvk

Introduction


Introduction

मेरा नाम स्वाती है

हुस्न

मेरा नाम दिव्या है।


मेरा नाम निशा है

नमस्ते! आप कैसे है? मैं ठीक हू। मैं बहुत खुश हू। आज कौल पण आए है। मैं हिन्दी का काम ख़त्म था।

अंकित का इन्त्रोदुक्शन

मेरा नाम अंकित है। यह मेरा पहला ब्लॉग है।
मुझे बाहर कहलना बहुत पसंद है।

मेरा नाम पूजा है


नमस्ते,
मेरा नाम पूजा है। आपका नाम क्या है? मुझे हिन्दी बहुत पसंद है। क्या आपको हिन्दी पसंद है?





मेरा नाम भावना है


मेरा नाम भावना है। मैं सोफोमोरे हूँ , और डॉ पिन्द्रजीत मेरा शिक्षक है।

अरे रे अरे (दिल तो पागल है)

अपना इन्त्रोदुक्शन


मेरा नाम एकता है। मैं अठरा साल की हूँ। मेरा घर कनेक्टिकट में है लेकिन मैं कॉलेज मिचिगन में जाती हूँ। मुझे हिन्दी बोलनी और हिन्दी मूवी देखनी बहुत पसंद है।