Tuesday, 23 September 2008
टोकियो
Monday, 22 September 2008
मेरा शहर दिल्ली
दिल्ली में पिछाले ४ साल से मेट्रो शरू हुई है । अब सब ही लोग आराम से सब ही जगा पहुँच जाते है । मेट्रो की वजा से सब का वक्त अच्छी तारा गुजुर जाता है । विदेशों से भी बहुत सारे विदेशी जब एअरपोर्ट से औतरेते है तो वोह दिल्ली ही जाते है । दिल्ली सभी शहरों से सुंदर बड़ा, सफे , और साफ़ है।
लन्दन
ग्रैंड कान्यों
मेरी पसंदीदा जगह एक जगह बड़ा शहर नहीं है , लेकिन वहां एक छोटा शहर है क्योंकि बोहुत लोग वहां जाते हैं। ये पार्क ग्रैंड कान्यों है, और एरिजोना में है। पिछले गरमियों में, मैं परिवार के साथ वहां दुसरे बार के लिए गये थे। पहले बार मैं कुछ आरोहण नहीं कर पाई, लेकिन इस बार, मैं थोड़ा किया। लोग बिल्कुल निचे तक जा सकते हैं। अगर वे निचे जन चाहते हैं, कम से कम तीन दिन लगेगा - एक दिन निचे जाने के लिए, एक दिन आराम करने के लिए, और एक दिन वापस ऊपर जाने के लिए। हमारे पास इतना समय नहीं था, थो इसलिए हम नहीं कर पाए। अगर में तीसरा बार जाउंगी, मैं ज़रूर निचे जाउंगी। निचे जाकर, लोग कैंप में रोक सकते हैं, और कैनोइंग कर सकते हैं। अगर चलने में मुश्किल है, लोग मूल ले सकते हैं। रिम के पास एक हवाई अड्डा है, जहाँ से लोग हेलीकॉप्टर रीड लेते हैं। हेलीकॉप्टर से आप ग्रैंड कान्यों अन्दर जा सकते हो, और बोहुत कुछ दिका जाएगा। मुझे ग्रैंड कान्यों से बोहुत प्यार है, क्योंकि जब मैं वहां जाती होऊं, और सब कुछ देखती होऊं, तो मुचे लगता है की मेरे लिए कुछ अच्छा होगा। जब मैं जाती होऊं, मैं घंटे के लिए रिम पर चल सकती हूँ।
सिंगापोर
मेरा सबसे मनपसंद शहर सिंगापोर है. वह एक बहूत चोटी शहर और मलेशिया के बाजु में है. सिंगापोर में बहुत शानदार रात की आखेट और चिड़िया पक्षीशाला हैं. मैं सिंगापोर हर साल जाता हूँ क्योंकि मेरी मौसी वह रहती हैं. "रहफल्स" में, एक शानदार जुआखाना भी हैं. इस साल, सिंगापोर में, "फॉरमूला १" की कुल होने वाली हैं.
सिंगापोर में, बहुत सारे कस्बा जैसे के छोटा इंडिया और छोटा चीन भी हैं. सिंगापोर के बाजु में, एक बहुत बड़ा मनोरंजन पार्क "सेनतोसा इलांड" है जहा पर हर दिन एक अनुपम मेला होता है. सिंगापोर में, ४ भाष्य भोल जाती हैं - तमिल, अँग्रेज़ी, चीनी और मलेय. सिंगापोर की सबसे अच्छी और खास विशेषता वह है की सिंगापोर में, बहुत सरे क्लब और बहुत लम्बे किनारे होते हैं.
Sunday, 21 September 2008
मेरा मनपसंद शहर
मेरी मनपसंद शहर
मेरी मनपसंद शहर हौंग कौंग है। मैं हौंग कौंग में पूरी ज़न्दगी रहा हूँ। हौंग कौंग एक छोटी शहर है लेकिन बहुत मज़ेदार है। हौंग कौंग में बहुत सारे देश से लोग हैं। हौंग कौंग में घूमने के लिए बहुत चीजे है जगह डिज्नीलैंड, बड़ा बुध्धा, और हज़ार बाज़ारे और माल हैं। हौंग कौंग की ' नाईट लइफ़' बहुत मजेदार है क्योकी पीने की उम्र अठारह साल है। बहुत रातो में, मैं और मेरे दोस्त बार जाक्कर मज़ा करते हैं। हौंग कौंग रात को देखने में बहुत सुंदर लगता है। वहा बहुत सारे लंबे इमार्ते और चमकते बतीयाँ हैं।
गर्मियों में, हम बहुत beaches जा सकते हैं और watersports खेल सकते हैं। सर्दी में, वहा का तापमान बहुत अच्छा है। हमारे उम्र के लोग के लिए हौंग कौंग एक मजेदार जगह है।
मेरा मनपसंद शहर
मेरा मन पसंद शहर अहमदाबाद
अहमदाबाद बहुत सुंदर जगह है। अहमदाबाद भारत में गुजरात राज्य का मुख्य शहर है। चौदवीं सदी में यह शहर का नाम कर्णावती था। उस वक्त वह छोटा शहर था। अहमद शाह नाम के बादशाह ने वहां बड़ा शहर बनवाया और तब से उसका नाम अहमदाबाद रहा है। हाल में इस शहर की बस्ती सत्तर लाख है। मेरा जनम इस शहर में हुआ था। अहमदाबाद में कपड़े की मीलों के लिए मशहूर है। आज से सौ साल पहले उसे भारत का मानचेस्टर कहा जाता था। आज कल अहमदाबाद व्यापार का बड़ा सेन्टर है। अहमदाबाद शहर में उत्तरायण बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।
मेरा सबसे पसंद त्यौहार उत्तरायण है। इस फेस्टिवल में सब पतंग उडाते हैं। पतंग उडाना मेरा सबसे प्यारा शौक है। मैं हर तीन साल उत्तरायण मनाने के लीये अहमदाबाद जाता हूँ। हमारा पुरा परिवार इस दिन साथ में मिलकर खुशियाँ मनाता हैं।
में जब भी अहमदाबाद जाता हूँ, तब हर रोज़ आइसक्रीम खाने जाता हूँ। वहाँ की आइसक्रीम बहुत अच्छी होती हैं। मेरी मन पसंद स्वाद आम हैं। अहमदाबाद में मेरे मामा रहते हैं। उनके दो लड़के के साथ खेलना मुझे बहुत अच्छा लगता हैं। हम लोग बचपन में कब्बडी खेलते थे। अब हम विडियो गेम खेलते हैं। अहमदाबाद में बहुत बड़ा प्राणी संग्रहालय हैं। वहाँ बन्दर के बहुत अच्छे खेल दिखाए जाते हैं।
-अनुज शाह का राज
लॉस वेगास
मेरा मनपसंद शहर लॉस वेगास है। पूरा दिन में, शाम को और सबह भी, लॉस वेगास बहुत कुछ चीजे करने के लिए हैं|बहुत लोग लॉस वेगास जाते क्यों की वे गॅम्बिलंग करने की पसंद हें | लेकिन और कुछ करने हैं | वहाँ बहुत होटेल्स हैं और मुझे होटेल्स जाना देखने के लिए पसंद है। मुझे गॅम्बिलंग भी पसंद है लेकिन मुझे पैसे हारती हूँ | लॉस वेगास में "सरक दु सोले" हैं और वे देखने को मजेदार हैं | शाम को लॉस वेगास बहुत रोशिन्याँ हैं और शहर को सुंदर लगता है | मुझे लॉस वेगास जाने की पसंद है लेकिन मैं वहाँ नहीं रह सकती | क्यों इक बहुत यात्री जाते हैं |
मेरा मनपसंद शहर शिकागो है
शिकागो
मेरा मंप्रसंद शहर शिकागो है। मे वहा बहुत बहार जचूका हू। एक बार मै अपने परिवार के साथ गया था। पहले हम लोग शाहर मै पेदल गूमे। शिकागो मै बहुत खुबसूरत ऊधाने है। मलिनियम पार्क मै एक बड़ा स्टील का गोला है। मैंने अपने पर्ची का फोटो निकला। पास मै शादी चल रही थी। मैंने उनके फोटो भी निकला। फिर हम लोग सीयर्स टावर देखने गये। वह अमेरिका का सब से ऊछा एमर्रत है। सब से ऊपर जा कर मूजे लगा कि मै दूनिया का रजा था। निच्चे लोटकर, हम लोग भोजनालय मै खाना खाया। शिकागो का पित्ज़ा एकदम टॉप है। मैंने पेट भरकर खाया। फिर हम लोग बापस की मन्दिर देखने गये। वह बहुत बड़ा है। प्रणाम करने के बाद, हम लोग घर चले।
मेरा मनपसंद शहर
इस दुनिया में, मेरा मनपसंद शहर शिकागो। मैं शहर से तीस मिनट दूर रहती हूँ। वहा से बहुत अच्छे रेस्ट्रान्ट और शौपिंग की दुकानें है। गर्मी में, मैं नॉर्थ अवेनुए नदी जाना पसंद करती हूँ। दोस्तों के साथ एक सुंदर थिएटर में मुसिकाल्स देखते हूँ। मेरे बड़े चचेरे भाई-बहन शिकागो में रहते हैं। इसिलए मैं शहर जाकर उनसे मिल सकती हूँ। शिकागो घर जैसी लगती है। जब मैं काम शूरू करेंगी, मैं वहा रहना चाहय्ती हूँ। शिकागो में बहुत लोग रहते है और वहा हमेशा देखने और घुमने की चीजे हैं।
मेरा मनपसंद शहर
मेरा मून पसंद शहर
मेरा मनपसंद शेहर -- प्राग
लेकिन, मैं ग्रीस और हवाई भी जाना चाहती हूँ । इसलिए, शायद मेरा सबसे मनपसंद शेहर आख़िर आख़िर बदल जाए! ;)
Saturday, 20 September 2008
सिडनी
अमेरिका से बाहर मुझे सिडनी सब से अच्छा शहर लगता है। जब गैं छोटा थी तुब गैं सिडनी में रहती थी। गैं सिडनी में थोड़े सालों के लिये रही क्योंकि मेरे पिताजी तब वहां विश्वविद्यालय जाते थे। सिडनी की सबसे अच्छी चीज़ है उसका मौसम। जब भी बाहर जाते हो गरमी होती है। वहां पे बहूत लोग रहते हैं पर भी सिडनी बहूत साफ सा शहर है। सिडनी के इलावा मुझे ऑस्ट्रेलिया वयसे भी सुंदर लगता है। ऑस्ट्रेलिया में बहूत जादा बड़े शहर नही हैं। इसकी वजा से वहां पर सब जगहें प्राकृतिक सुन्दरता हैं।
Friday, 19 September 2008
Thursday, 18 September 2008
मेरी सबसे बढ़िया शहर
अमेरिका से बहर के देशो में मुझे सबसे प्रिय रोम शहर लगता है। यह इटली की राजधानी है। मैं वहा छुट्टियों में गई थी। रोम के कोने कोने में इतिहास भरा है। वहा मुझे सबसे ज्यादा स्पेनिश स्टेप्स पसंद आया। म्यूज़ियम में पेंटिंगस बहुत सुंदर थीं। रोम के लोग बहुत अच्छे हैं। हम सब जगह बस से गए। मैं और मेरे माँ-बाप को रोम के पुराने खंडहर देखे इन खंडह्रो में मुझे पंठेओं सबसे अच्छा लगा क्योंकि रोशनि सिर्फ़ छत से आती हैं। हमने बहुत शौपिंग भी की। रोम में बहुत बढ़िया दुकाने हैं। मेरी मन पसंद देसिग्नेर्स सब रोम में हैं। रोम में वैटिकन नाम का एक और शहर हैं। मैं ने वैटिकन में पोप को देखा। रोम शहर खंडहरों के ऊपर बना हुआ हैं। यह शहर मेरे लिए बहुत खास हैं क्योंकि मेरे माँ-बाप यहाँ पर अपना हनीमून मनाने आए थे। मेरे माँ-बाप ने बहुत सुंदर त्रेवी फाउंटेन देखा था। यह फाउंटेन की कहानी हैं कि सिक्के पेखने से रोम दुबारा आने का मौका मिलता हैं। जब हम अप्रैल में वापस रोम गए तो हमने यह फाउंटेन फिर से देखा। मेरे माता -पिता रोम दो बार आए ये मेरी भी आशा हैं कि मैं भी वापस आऊंगी।
Wednesday, 17 September 2008
Recording audio/video posts
http://www-personal.umich.edu/~phili/BLOG_QUICKSTART_AUDIOBLOG_stud.pdf
Tuesday, 16 September 2008
मेरा घर
मेरा मनपसंद शहर - दिल्ली
मेरा सबसे मनपसंद शहर भारत की राजधानी दिल्ली है। मेरा जन्म दिल्ली में हुआ था और मैं हर साल वहाँ अपने रिश्तेदारों से मिलने जाती हूँ। दिल्ली में घूमने के लिए बहुत सी जगाएं हैं जैसे की इंडिया गेट,कुतुब मीनार,लाल किला,हुमायूं का मकबरा,लोटस तेम्पिल और राष्ट्रपति भवन। खरीददारी करने के लिए भी दिल्ली में बहुत से मॉल और मार्किट हैं जैसे की जनपथ, ग्रेटर कैलाश,कनौट प्लेस,सरोजिनी नगर और करोल बाघ। दिल्ली में हाल ही में मेट्रो के शुरू हो जाने से जाने और आने में कम समय लगता है। दिल्ली का मौसम गर्मियों में बहुत ख़राब होता है लेकिन बरसात के मौसम में ठंडी हवाएं चलती हैं और मौसम बहुत अच्छा हो जाता है। सर्दियों में वहाँ बहुत ठण्ड पड़ती है और तापमान बहुत गिर जाता है।
कुछ दिनों पहले हिन्दुस्तानी मुजाहिदीन ने दिल्ली में धमाके किए थे। इस कारण बहुत से लोग मारे गए और बहुत से लोग घायल हो गए। यहाँ तक की एक धमाका एक बच्चों के पार्क में भी हुआ था।
लोगों को ये सब करना बंद कर देना चाहिए क्योंकि इस से मासूम लोगों की जानें जाती हैं।
फोटो क्रेडिट
Wednesday, 10 September 2008
मेरा नाम देवयानी है । मैं कुवैत से हूँ । बाएँ हाथ पे जो मैंने फोटो लगाई है वो कुवैत टावर्स की है । मैं कुवैत में सोलह साल से रह रही हूँ और अब मैं यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिशिगन की छात्रा हूँ । यहाँ मैं फ्रेश्मन हूँ । मैं अन्न आर्बर पहली बार आई हूँ और मुघे यह जगह अछी लगती है ।
फोटो क्रेडिट: हमाद म
फोटोcरेदित
http://www.flickr.com/photos/myselfsuperman/2538285298/
माधव माधव माधव माधव माधव
मेरा नाम प्रतिक नरूला है । में एक छात्र हु और यूनिवर्सिटी में पड़ता हु। में भारत में पयदा हुअ हु । मेरे परिवार में मेरी माँ है और मेरे प्यारे पिताजी है और एक बड़ी बहन है । यह मेरा पहला ब्लॉग है । यह प्रोग्राम बहुत अच्छा है । अब हिनिद बहुत ही आसान हो जाएगी और मुझे हिन्दी नही पड़नी पड़गी । यह फोटो भारत की जीत की है और मुझे बहुत अच्छी लगती है ।
फोटो क्रेडिट : http://images.google.com/imgres?imgurl=http://dhruv.net/flag/the-proud-indian-flag-1.jpg&imgrefurl=http://dhruv.net/&h=429&w=523&sz=43&hl=en&start=3&usg=__3KhsPcuKNS7yPARGjgIrPME6Sds=&tbnid=dqwUiAYyc_EW5M:&tbnh=107&tbnw=131&prev=/images%3Fq%3DIndian%2Bflag%26gbv%3D2%26hl%3Den
अम्बिका
http://farm2।static.flickr.com/1275/713694727_55e04e6fe4.jpg?v=0
अम्बिका को हिन्दी पसंद है।
यह है अम्बिका का ब्लॉग :
मै ने इस साल हिंदुस्तान जाना है। मै अपनी नानी और नाना के पास जाऊंगी । हिंदुस्तान के बाद मै अफ्रीका जाऊंगी। अफ्रीका जाकर मै हाथियो को देखूंगी,
http://americanelephant।files।wordpress।com/2007/08/elephant-baby-mom-2।jpg
मीना बी
नीना से मिलो
हेल्लो मेरा नाम अमनदीप है
मेरा नम की बात
मुझे हिन्दी बहुत नही आती
http://www.youtube.com/watch?v=v67otk5uSvk