Monday, 22 September 2008

मेरा शहर दिल्ली


भारत देश की राजधानी 'दिल्ली ' मुझे सबसे अच्छी लगती है । यह शहर बहुत ही बड़ा है। इसी शहर में मेरा जन्म हुआ । मेरे सभी रिश्तेदार दिल्ली में ही रहते है । यहाँ पर सब तरफ़ चहल पहल रहती है । यहाँ पर सभी तारा के लोग रहते है, और सभी प्यार से बोलते है । दिल्ली में बहुत साफ् और चौडी सडके है । दिल्ली में बहुत बड़े नए मॉल बन गए है जहाँ पर सभी तरह का विदेशी सामान मिलता है। दिल्ली में बहुत सारे बिल्डिंग्स है जैसे लाल किला , कुतुबमीसार , बिरला मनिदर, और सीपी ।
दिल्ली में पिछाले ४ साल से मेट्रो शरू हुई है । अब सब ही लोग आराम से सब ही जगा पहुँच जाते है । मेट्रो की वजा से सब का वक्त अच्छी तारा गुजुर जाता है । विदेशों से भी बहुत सारे विदेशी जब एअरपोर्ट से औतरेते है तो वोह दिल्ली ही जाते है । दिल्ली सभी शहरों से सुंदर बड़ा, सफे , और साफ़ है।

No comments: