Monday, 22 September 2008
लन्दन
मेरा सबसे पसंद शहर लन्दन है। जब मैँ इंलैंड में रहता था मैँ लन्दन बहुत जथा था। प्राय मैँ अपने परिवार के साथ जाता था। हम सब लन्दन की इतिहास की खूब शौक है। मेरे सबसे पसंद जगह बुक्किंग्हम पैलेस है। वहां कोई-कोई लाल-वाले संतरियाँ होतें हैं। वे बहुत विचारशील होतें। हैंमुझे फुटबॉल देखना वेम्बली स्टेडियम में भी अच्छा लगता है। कभी-कभी बड़े मचेस होतें हैं। लन्दन मैं बहुत अच्छे रेस्तौरंट्स और बरस भी हैं। जब आप को भूक लग रही है ताब आपको बहुत दूर अच्छा खाना मिलने के लिया निहीं जन पड़ेगा। रथ में लन्दन बहुत खूबसुरत हो जाता है। सड़े इमारते बहुत चमकीदार होते हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment