Sunday, 21 September 2008
मेरा मनपसंद शहर
मेरा मनपसंद शहर अहमदबाद है। क्योंकी मेरा जनम वहां हुआ था। अहमदाबाद एक बड़ा शहर है और गुजरात का सबसे बड़ा और सबसे मजेदार शहर है। हर वक्त कुछ करनेके लिए मिलता है। वह जगह बहुत सूखा हुआ है क्यूंकि अहमदाबाद राजस्थान के बगल मैं है मगर वहाँ बहुत सारें खूबसूरत चीज़ें है। शौपिंग और खाना दोनों चीज़ वहाँ खूब हैं।मेरा पूरा परिवार और मेरे दोस्त सब वहाँ रहते हैं और मैं उन्हें बहुत याद करती हूँ। जब मैं भारत वापिस जाती हूँ तब मैं पूरा वक़्त अहमदाबाद मैं ही बिताती हूँ। मेरा प्यारा शहर मेरे दिल मैं हर वक्त रहता है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment