Wednesday, 10 September 2008


मेरा नाम देवयानी है । मैं कुवैत से हूँ । बाएँ हाथ पे जो मैंने फोटो लगाई है वो कुवैत टावर्स की है । मैं कुवैत में सोलह साल से रह रही हूँ और अब मैं यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिशिगन की छात्रा हूँ । यहाँ मैं फ्रेश्मन हूँ । मैं अन्न आर्बर पहली बार आई हूँ और मुघे यह जगह अछी लगती है ।


फोटो क्रेडिट: हमाद म







1 comment:

अभिन्न said...

देवयानी जी मेरा नाम सोनू है ,आप से मिलकर बहुत खुशी हुई काया आप मेरी दोस्त बनोगी
सोनू