Sunday, 21 September 2008
मेरा मनपसंद शहर
इस दुनिया में, मेरा मनपसंद शहर शिकागो। मैं शहर से तीस मिनट दूर रहती हूँ। वहा से बहुत अच्छे रेस्ट्रान्ट और शौपिंग की दुकानें है। गर्मी में, मैं नॉर्थ अवेनुए नदी जाना पसंद करती हूँ। दोस्तों के साथ एक सुंदर थिएटर में मुसिकाल्स देखते हूँ। मेरे बड़े चचेरे भाई-बहन शिकागो में रहते हैं। इसिलए मैं शहर जाकर उनसे मिल सकती हूँ। शिकागो घर जैसी लगती है। जब मैं काम शूरू करेंगी, मैं वहा रहना चाहय्ती हूँ। शिकागो में बहुत लोग रहते है और वहा हमेशा देखने और घुमने की चीजे हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment