प्राग मेरा सबसे मनपसंद शेहर है। वह चेक रेपुब्लीक की राजधानी है और यूरोप में है। प्राग से मेरी बहुत साड़ी यादें जुड़ी हुईं हैं। मैं और मेरे दोस्त प्राग दो साल पहले गए थे। हमने हवाई जहाज़ में बहुत मस्ती करी थी और खूब हसे। जैसे ही हम हवाई जहाज़ से उतरे, पहली नज़र में मुझे प्राग से प्यार हो गया! वहाँ की सड़कें पत्थरों की बनीं थीं और मौसम बहुत अच्छा था। हलकी सी बारिश भी हो रही थी। प्राग बहुत सुंदर जगह है और वहाँ के लोग भी अच्छे हैं। प्राग में हम एक छोटे से होटल में रुके थे। हमने वहाँ बहुत सारे जगह देखे।
लेकिन, मैं ग्रीस और हवाई भी जाना चाहती हूँ । इसलिए, शायद मेरा सबसे मनपसंद शेहर आख़िर आख़िर बदल जाए! ;)
लेकिन, मैं ग्रीस और हवाई भी जाना चाहती हूँ । इसलिए, शायद मेरा सबसे मनपसंद शेहर आख़िर आख़िर बदल जाए! ;)
No comments:
Post a Comment