
अमेरिका से बाहर मुझे सिडनी सब से अच्छा शहर लगता है। जब गैं छोटा थी तुब गैं सिडनी में रहती थी। गैं सिडनी में थोड़े सालों के लिये रही क्योंकि मेरे पिताजी तब वहां विश्वविद्यालय जाते थे। सिडनी की सबसे अच्छी चीज़ है उसका मौसम। जब भी बाहर जाते हो गरमी होती है। वहां पे बहूत लोग रहते हैं पर भी सिडनी बहूत साफ सा शहर है। सिडनी के इलावा मुझे ऑस्ट्रेलिया वयसे भी सुंदर लगता है। ऑस्ट्रेलिया में बहूत जादा बड़े शहर नही हैं। इसकी वजा से वहां पर सब जगहें प्राकृतिक सुन्दरता हैं।
1 comment:
वहाँ के दर्शनीय स्थानों के चित्र भी होते तो अच्छा लगता।
Post a Comment