Sunday, 11 January 2009
मेरी सर्दी की छुटीयां
मेरी सर्दी की छुटीयां बहुत अच्छी थी लेकिन बहुत छोटी थी। अगर थोडी और लम्बी होती तो अच्छा होता। मेरा परिवार फ्लोरिडा से आया था और हम सब ने बहुत मज़ा किया। हम सब ने शौपिंग की और खाना रोज़ बाहर खाया। मैंने खाना बनाना सीखा। मैंने बहुत सोया और बहुत खाया। मेरी माँ के साथ बहुत वक्त बिताया और मेरे पापा के साथ भी बहुत वक्त बिताया। मेरे दोस्तों के साथ फ़िल्म देखि और बाहर घूमें। में मेरा घर बहुत मिस करती हूँ। में बहुत खुश हूँ क्योंकि में बहुत जल्दी घर वापिस जा रही हूँ और मैं सब को फिर मिलने वाली हूँ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
अरे वहां फ्लोरिडा में खींचे कुछ चित्र भी लगाइये ताकि हम भी वहां का मज़ा ले सकें।
कृपया वर्ड वेरीफिकेशन हटा लें। यह न केवल मेरी उम्र के लोगों को तंग करता है पर लोगों को टिप्पणी करने से भी हतोत्साहित करता है।
Post a Comment