Sunday, 11 January 2009

सर्दी की छुटिटया

मेने छुटिटया में बहुत नही किया। मेरे माँ बाप भारत में तैयारी करने के लिए बहुत समय ब्रेक में शौपिंग-वोप्पिंग किया था। में मेरे माँ-बाप के साथ जाता था। ब्रेक में एक हफ्ते बारे में माँ-बाप भारत में गए और में मेरे भाई और उसके दोस्त के साथ घर में रहता था। मेरा भाई और उसका दोस्त को बहुत पढ़ना था क्योकि उन लोगो की परीक्षां दो महीने में थी। में तो सिर्फ़ आराम करता था और दो बजे में जागता था। मैने यह छुटिटया में बहुत फिल्मे देखी। मैने बहुत कसरत भी की। और कुछ बहुत नही किया। फ़िर भी, मुझे यह ब्रेक बहुत अच्छी लगी और बहुत मज़ा आया।

No comments: