Monday, 12 January 2009
सर्दी की छुटिटया
मेरी सर्दी की छुट्टिया बहुत छोटी थी। सिर्फ़ पिंद्रे दिन थी। उन दो हफ्ते में, मैंने बहुत चीजें किया। रोज मैं दो घंटे के लिए जिम जाता था। वहां मैं आधा घंटे के लिए दौड़ता था और फिर एक घंटे के लिए मैं मेरी थकाथ बनाता था। कभी कभी मैं स्वीमिंग भी करता था। रोज मेरी माँ ने मेरे लिए बहुत खाना बनाती थी। कोई दिन मुझे दल, रोटी, आलू की सब्जी, मटर पनीर, सरसों का साग, और खीर मिली--बहुत मज्ज आया। दूसरे वक्त पर मैंने अगले साल की सोची भी की। ग्रादुअशुन के बाद मुझे मेडीसिन करना है। इसलिए अभी मैं ग्राजुअट स्कूल के फॉर्म कथंम कर रहा था। न्य सल् का दिन में मै सिनसिनाटी गया। मेरी दोस्तों से मिला और खूब मजा आया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment