Sunday, 11 January 2009

मेरी सदी की छुटिट्या और मैं

इस छुट्टियों में मैं "मिसूरी " आपने घर गयी थी। मेरी भाई भी घर आया था। मैंने उसको चार महीनों के बाद देखी। मैंने परिवार के साथ काफी समय बिताया। हम सब ने मिल के बहुत सारे खाना बनाया था। और मिल के सब ने भी गाने गाकर खूब हंसी-मजा की। छुट्टियों में हमने साथ आठ हिन्दी फिल्मे देखी। कुछ अच्छी और कुछ ठीक-ठीक थी। मैंने अपने सहेलियों के साथ भी कुछ समय बिताया। विशेष प्रकार की "बोर्ड गैम" खेलेँ। हम सबने एक दुसरे के हाथों पर महेंदी लगाई। न्या साल की अगली रात मैं मेरे भाई और सहेलियों के साथ थी। यह साल के लिए पाँच संकल्प किए हैं। ज्यादा सोना और गुण्कारी खाना वगैरह संकप किए हैं।

No comments: