Sunday, 11 January 2009

यह छुट्टी, मै ज्यादातर घर थी। घर पर माने काफी अमेरिकन फ़इल्मे देखी और आराम किया। हर दिन मैं कम से कम नौ घंटे सोई। कुछ दिनों के लिए, मैं अपने चचेरे भाई और बहिन को मिलने के लिए टोरंटो गयी थी। वहां पर हम हर रात काफी देर तुक जागते रहे बाते करते हुए। हमने टोरंटो में बाजार में थोड़ा सी शौपिंग करी थी। उसके सिवा, हमने वहां पर भी काफी खाना खाथा और आराम किया था। बस खाथा खाते हुए और सोते हुए मरी छुट्टी खत्म होगी।

No comments: