Monday, 12 January 2009

Pratik Narula's Winter break

मैंने इस ब्रेक में आराम के सिवा कुछ भी नही की या
मै रोज लेट उत्था था और टीवी देखथा रहता था
मेरे माँ और पिताजी मुझे काम करने को कहते रहते थे लेकिन मै उन की बात कभी भी नही सुनता था
इस ब्रेक में मैंने खूप हिन्दी फिल्मे देखि जैसे की घजनी और रब ने बना दी जोड़ी
दोनों फिल्मे कफ्ही अच्छी थी लेकिन आमिर खान की घजनी ने थो मेर को हिला के रख दिया
क्यों की उस की बॉडी बहुत ही सेक्सी थी और साडी लड़किया पागल हो रही थी
थो फिर मैंने भी सोचा के अगर मैं जिम जाऊंगा तो लड़की मेरी बॉडी को भी सेक्सी कहेगी

इस ख़यालात के बाद न्यू इयर के दिन मैं ने अपने परिवार के सात समय बिताया
हम ने खूप डांस वंस किया और उस रात के बाद दिन इतनी जल्दी बीते की और कुछ करने का वक्त ही नही था
और फीर वाकेशन ख़तम हो गई और अब मैं स्कूल मैं बोर होता हूँ

No comments: