Monday, 12 January 2009

Hindi HW 1

मेरी सर्दी की छुट्टिया काफी छोटे थे लेकिन मज़ेदार थे. छुट्टिया के लिए मैं वापस घर गया. चीन पोंछने में २ दिन लगे. पहेले ३ दिन के लिए, अच्छा घर का खाना खाकर, टीवी देखकर और परिवार के सात वक़्त बिताकर और कुछ नहीं किया. घर का खाना खाकर बहुत मोटा हो गया हूँ. काफी फ़िल्म देखि जैसे की रब ने बनादी जोड़ी और दोस्ताना. मेरे काफी दोस्त भी वापस आए थे तो उन से मिलने की मौका भी मिला मुझे. नया साल के लिए, मेरे परिवार ने शानदार पार्टी मनाई क्योंकि मेरा भाई का जनम दिन भी उसी दिन पर हैं. मेरी मसि भी चीन आयी थी तो उसे मिलने की मौका भी मिला. खेर, मुझे इस नया साल के बहुत उमीदें हैं और भगवान् चाहिये तो सब पुरे होंगे.

No comments: