Tuesday 8 April 2008

सिन्धियौं का साल

सिंधी लोग बहुत देशों में रेहते हैं. लेकिन वे अपने संस्कृति नहीं भूले हैं. चेटी चन्द्र सिंधिजौं का न्जा साल शुरू करता है. इस साल अप्रेल चः में आया. झुलेलाल, जो सिंधी का संत है, का जन्म दिन चेटी चन्द्र पर आता है. लोग धूमधाम से मनत है. उस दिन लोग पानी को पूजा करत हैं. सिन्धी के लिये पानी जीवन देता हैं. चालीस दिन के लिये लोग अकेले रेहते हें और पूजा करते हैं. चेटी चन्द्र के दिन सिन्धी लोग कहते हैं " चेटी चन्द्र जो लख लख वदयुं आतव."

No comments: