Tuesday 8 April 2008

uttaran

भारत में कई त्यौहार मनाये जाते है। मेरे सबसे पसंद का त्यौहार है उत्तरण, या पतंग को जुटाना। मैंने सिर्फ़ दो बार मेरी ज़िंदगी में किया है। लेकिन हर बार मुझे बहुतं मज़ा आता है। भारत में मैं और मेरा परिवार हमारी छत्त पर पतंग जुटते थे। जब में छोटा था टैब मेरे मामा जुटते और फिर थोडी थोडी देर के लिए मुझे देते और फिर जब निचे गिरने वाली हो तो लेलेते। पिछले बार जब मैं गया था भारत तो मुझे बहुत अच्छा लगा पतंग जुटाना। बस एक समस्या थी मेरी, मुझे बहुत तकलीफ हुई आसमान में पहुंचना पतंग को। अगली बार जब में भारत जाऊंगा तो मैं सीखना चाहता हूँ कैसे आसमान में पहुँचाना। पतंग लडाना भी मुझे अच्छा लगता है। अगली बार जब मैं भारत जाऊंगा तब मैं चाहूँगा कि पतंग जुटाना सिख्लूँ और पतंग लडाना भी थिक से सिख्लूँ।

No comments: