Sunday, 2 March 2008
बॉस्टन
इस छुट्टियौं में बॉस्टन गी एक हफते के लिये. पहिला दिन से मुझे इस शहर से प्यार हो गया. आलटरनटिव स्प्रिन्ग् बरेक के कारण मैं चौदह और लौगौं के साथ बॉस्टन गी. दिन में हम काम करते थे और शाम पर शहर घुमने जाते थे. काम पर हम गरीब लौगौं के लिये खाना बनाते थ और उन्के घर लेजाते थे. बॉस्टन में ठंडा थी लेकिन मिशीगन से गरम था. वहां बहुत पुराने ईमारते थे. देखने से लागता था कि वे ईमारते बहुत मेहनत से बानाए थे. शहर इतना पसन्द आया कि मुझे वहां एक दिन रेहना हैं.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment