शादी में समय लोग खूब खुश होते हैं. इस खुशी के कारण लोगों छोटी-मोटी खेल बनाते है. जब दुहला लड़की के घर आता है तब वह अपने जूते उतारता है. तब दुलहन की छोटी बहन उन जुते को चुरा लेती है. दुहला को अपने जुते वापस मिलेंगें जब वह पैसा देगा. अक्सर दुहले के भाइयों और दोस्तों जुते को हमेशा ध्यान से देखते हैं.
जब मेरे मां-पिता शादी किये तब मेरी मां की छोटी बहन मेरे पिता-जी के जूते चुराने कि कोशिश की. लेकिन मेरे चाचा ने ठीक से जूते समाले. मेरी मौसी को पैसा नहीं मिला. लेकिन साब लोगों को बहुत खुशी आई.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment