Monday, 10 March 2008

स्प्रिंग ब्रेक

इस छुट्टी में मैं भारत गया. यातरा बहुत लंबा था और हवाई जहाज की कुर्सी छोटी थी. पहला मैं ने मुम्बई गया. उदार, मेरे कोउसिंस के साथ उस शहर को देखा. मुम्बई में बहुत रेस्तौरंट्स में खाया, अत्त्रक्टिओंस देखा, क्रिकेट खेला, और सरे जानते सोया. मुम्बई के बाद, मैं ने सुंदरबन गया. दो दिन के लिए मेरे मामा, कोउसिंस, और मैं एक नाव पर रहा था. नाव पर बहुत जनतु देखे. उस के बाद, मैं ने कलकत्ता गया. उस शहर में मेरा परिवार के पास रहा. इदर, बहुत अच्छा खाना खाया, गमेस खेला, और फ़िल्म देखे. यह छुट्टी बहुत अच्छी थी, लेकिन चौती थी.

1 comment:

परमजीत सिहँ बाली said...

चलो छूट्टी तो बेकार बही गई...लेकिन विस्तार से लिखते तो अच्छा होता।