Monday, 24 March 2008

शादी

पिछल गर्मी में मैंने अपने दोस्त की शादी गी. एक हिन्दुस्तानी शादी और एक अमेरिकन शादी बहुत अलग है. हिन्दुस्तानी शादी एक दिन मैं कभी नही होती, कभी- कभी एक शादी एक हफ्ते लगते. मेरा दोस्त की शादी में बारात था. बारात शादी की पहले होती. बारात में सब लोग मनाते की लार्के की परिवार आगया. मेरा दोस्त बारात में हाथी पर आया. कितने बड़े वह हाथी था! उसका परिवार, मेरे दोस्त, और में भंग्र घाना बजाये और सब लोग बहुत नचाये किए! वह बारात बहुत मजा था.

शादी की बाद रिसेप्शन था. वह भी अक्तेम मजा था. रिसेप्शन में बहुत अच्छे खाने था. खाने के बाद, मेरा दोस्त और उसकी नई पतनी के सत नचाया किया. वह रिसेप्शन टिन बजे कतम हुआ. मुझे शादी बहुत पसंद है.

No comments: