Friday, 21 March 2008

शादी का निमंत्रण

पिछले साल मैं अपने परिवार के साथ एक शादी मैं गई। मेरे पापा के दोस्त के बेटे की शादी शिकागो में थी। उन्होने वहाँ शादी बड़े धूम धम से की। वहाँ आट या नो सो लोग आए होंगे जिस में दुलहा और दुलहन के रिश्तेदार भी थे। वहाँ सबसे पहले संगीत और घर्भा हुआ जिस मे सब लड़कियाँ ने मिलकर घर्भा किया और गीत गए। वहाँ मुझे घर्भा बहुत अच्छा लगा। संगीत के बाद अगले दिन शादी हूई। हम सब बरात मे शामिल थे और दुलहा घोडी पर चड़ा। फिर दुलहा और दुलहन मंडक पर बह्टे और उन्होने एक दुसरे को माला चडाई और अगनी के फेरे लिए। वहाँ दुलहन की मेहंदी बहुत गहरी रची थी और लड़किवालों ने मंडक बहुत अच्छा सजाया था। शादी के बाद दुलहन डोली में बेटकर अपने मायका से बिदा हूई। शाम को लड़केवालों ने रिसेप्शन रखा। वहाँ बहुत भाषण दिए और नाच गाने हुए। शादी में कई तरह की मिठाईयां थी और खाना बहुत स्वाद था। जाने के सम्हे उन्होने मिठाईयां सब को बाटी। मुझे शादी में बहुत मज़ा आया। एक दिन मेरी भी शादी ऐसे धूम धम से होगी।

1 comment:

mehek said...

ashtha ji bahut achha laga padhkar ki videsh mein bhi hindustani tarike se ab tak shaadi hoti hai,jarur ek din aapki bhi doli sajegi,aapka bhi raj kumar aayega,aur aisi hi dhum dham se aap bhi vida honge,bahut shubhkamanaye,best luck.