Wednesday, 5 March 2008

स्प्रिंग ब्रेक

मेरी स्प्रिंग ब्रेक बहुत ख़राब थीमेरे अपार्टमेंट में खटमल थेमुझे कीड़े-मकौडों से बहुत डर लगता है, इस कारण मैंने पूरी स्प्रिंग ब्रेक "एंजल हॉल" और पुस्तकालय में बितायीमें सारी रात कंप्यूटर पर खेलती थी, और बीच-बीच में झपकी ले लेती थीइतना ही नहीं, मेरी आँखों में इन्फेक्शन हो गयामुझे रोज़ सुबह डॉक्टर को मिलने जाना पड़ता थाडॉक्टर ने मुझे बताया की मेरी आँखों में "कोर्नेअल अल्सर" था, जो की बहुत गंभीर बीमारी हैइन्फेक्शन के कारण मुझे बहुत महंगी दवाई लेनी पड़ी जो मुझे हर घंटे के अन्तर पर अपनी आँखों में डालनी पड़ती थीदवाई के कारण इन्फेक्शन धीरे-धीरे कम होता गयाशुक्रवार को "exterminator" ने मेरा अपार्टमेंट "treat" कर दियाआखिरकार, एक हफ्ते बाद में अपने अपार्टमेंट में सो सकीसप्ताहांत में मुझे सारा स्कूल का काम करना पड़ा।

No comments: