Tuesday, 4 March 2008

मेरी छुट्टियां

मेरी छुट्टियाँ अच्छी कटी थी। मै अपने परिवार से मिलने गई थी। मेरी माँ और पापा मुझसे मिलकर बहुत खुश हुए। मै उनसे दो महीने बाद मिलने गई। मेरा भाई भी मुझे देखकर खुश हुआ। मैंने छुट्टियों में बहुत बॉलीवुड फिल्में देखी और शोप्पिंग भी की। मेरी माँ ने मेरे लिए बहुत चटपटा खाना बनाया। हम बाहर घूमने तो नही जा सके क्यों की बहुत बरफ पढ़ रही थी लेकिन घर में अपने परिवार के साथ रेहकर मुझे अच्छा लगा। हम सबने बहुत बातें की और वक्त कैसे गुज़र गया पता ही नही चला। मुझे हवाई अड्डा छोड़ने सब आए। जाने के समे मुझे बहुत बुरा लगा। मै अपने परिवार के साथ और वक्त बिताना चाहती थी। अगली बार मैं कम से कम दो तीन हफ्ते के लिए जाऊँगी।

No comments: