Sunday, 2 March 2008

छुट्टी में

इस छुट्टी में मैं घर गयी. घर जाकर मैं बहुत सोई और फिल्मो देखी. सबसे अच्छी फिल्म एक बौलीवुड की फिल्म होती. फिल्म का नाम जोधा अखबर था. कहनी एक राजकुमरी और एक राजा के बारेमें थी और उनके रिशता. इस फिल्म में बहुत हिन्दुस्तानी संस्क्रुत था.
छुट्टी में मेरा घर पर मेरा परीवार भी आया। हम सब रात का खाना के लिये भार गये और खाना के बाद हम ने पता खेला. मेरा परीवार मिशिगन में रहता है तो हम बहुत मिले.

No comments: