Sunday, 16 March 2008

छुट्टी

छुट्टी में मै जादातर घर रही । घर पर मैने आराम किया और दोसतों के साथ घुमा । मुझे बहुत अच्छा खाना खाने को मिला । फिर तीन दिन के लिये मै बोस्तैन गई । वहाँ मेरी बूआ रहेती है । बोस्तैन सुंदर है । मै अपने गोस्त से मिली । वो बोस्तैन में हार्वर्ड जाता है । उसने मुझे अपना कैमपस दिखाया । बोस्तैन में सारी चीजे बहुत महैंगी थी । मैने ज्यादा कुछ नही खरीदा । मेरी बूआ के पास एक छोटी बेटी थी । वो एक साल की थी । मै ओर मेरे भाई ने उसके साथ बहुत खेला । जब मै वापिस बोस्तैन से आई मुझे उसकी बहुत याद आई ।

No comments: