Wednesday, 1 October 2008

मेरा मनपसंद किताब

पिछले साल मैंने खालेद हौस्सिनी की किताब ढ काइट रनर पड़ी। यह मुझे बहुत अच्छी लगी। यह अफगानिस्थान में रहने वाले एक परिवार की कहानी है। इसने लेखक ने बहुत की सरस भाषा में अपने देश वासियों के बारे में लिखी है। एक पिता और पुत्र के सम्बन्धों का बहुत अच्छा चित्रण किया है। किताब में लेखक ने अपने देश वासियों और अथंक वासियों के संघर्ष के बारे में बहुत सुंदर था से लिखी है। यह कहानी मेरी दिल को छुआ है। मैं चाहती हूँ की हरजन यह किताब पढ़ें।

1 comment:

Kunal Hiranandani said...

मुझे भी यह किताब बहुत पसुन्द है. लेकिन मैं ने यह किताब फ़िल्म देखने के बाद पुडी. फ़िल्म तो अच्छा था लेकिन किताब तो प्रतापी थी. मुझे खलीद का दूसरा किताब, एक हज़ार चमकीले सूरज (A Thousand Splendid Suns) भी बहुत पसुन्द हैं.