Sunday, 5 October 2008
मेरा मनपसंद किताब
मेरा मनपसंद किताब "फरिश्तें और रक्षासें" (Angels and Demons) हैं. यह किताब भूत के बारे में नहीं हैं. किताब का लेखक देन ब्रोव्न हैं और यह उनका पेहला किताब हैं. यह किताब एक वैज्ञानिक, रौबर्ट लंगदं के बारे में हैं. यह किताब एक जीवट गाथा हैं और यह वैज्ञानिक एक छिपा हुआ समाज के राजे प्रकट कर रहे हैं. किताब मैं, इस वैज्ञानिक को बहुत सारे पहेली समझ कर अपने और अपने दोस्त की ज़िन्दगी बचाना पड़गा. इस किताब का पिक्चर २००९ मैं निकल रहा हैं. मुझे देन ब्रोव्न का दूसरा किताब, ड विन्ची का कूट (The Da Vinci Code) बहुत पसंद हैं.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
तुम्हारा मनपसंद किताब बहुत अच्छी है। पिछ्ली गर्मी में मैं "एंजेल्स और देमोंस" पढी थी।
Post a Comment