Sunday, 5 October 2008

मेरी मनपसंद किताब

मेरी मनपसंद किताब 'हैरी पॉटर' है। यह किताब जादू के बारे में है। इस किताब में एक छोटे बच्चे को तेरह साल के उम्र में पता चलता है की वोह एक जादूगर है। इसके बाद वोह एक जादुई स्कूल जाता है। स्कूल में वोह दो और बच्चो के साथ बहुत अच्छे दोस्त बन जाता है। स्कूल में उसे पाटा चलता है की वोह एक बहुत मशहूर जादूगर है। बचपन में वोह एक ख़राब जादूगर के हमले से बच गया था। सोचा गया था की यह जादोगर इस हमले के बाद मर गया था, लेकिन इस किताब में वोह वापिस आ जाता है। वापिस आ के वोह हैरी को मारना चाहता है, लेकिन हैरी फ़िर से बच जाता है। यह किताब मुझे बहुत दिलचस्प लगता है क्योंकि इसमे बहुत सारे जादुई चीजे हैं।

4 comments:

devyani said...
This comment has been removed by the author.
devyani said...

मुझे राहुल का पोस्ट अच्छा लगा क्योंकि यह किताब मेरी मनपसंद किताबों में से एक है। इस पोस्ट में बहुत अच्छी तरीके से इस किताब के बारे में समझाया गया है। मैं यह पोस्ट पढने के बाद फिर से हैरी पॉटर पढूंगी।

Kanishk said...
This comment has been removed by the author.
Kanishk said...

वाह राहुल, तुम्हारा मनपसंद किताब बहुत दिलचस्प और 'कूल' है। हमको कल 'क्विडिच' खेलने चाहिए।