बचपन से मुझे पढ़ने का बड़े शौक था। मैं बहुत किताबें पढ़ी है। मुझे सब प्रकार किताबें बहुत पसंद है। खयाली और जोखिम उपन्यास पढ़ती हूँ। मेरे पास बहुत मन पसंद किताबें है लेकिन बचपन से, मेरा सब से अधिक मन पसंद किताब का नाम, "अप्रकट बगीचा" (The Secret Garden) है। इस किताब का लेखक का नाम फ्रांसेस होद्ग्सों बुर्नेत्त (Frances Hodgson Burnett) है। वह ब्रिटिश लेखक थी, और वह यह किताब १९११ (1911) में लिखा। यह कहानी बड़ी सुंदर है। इस कहानी के बारे में है की, एक अंग्रेज़ी लड़की भारत से लन्दन जाती है। इस लड़की का नाम मैरी है। लन्दन में वह एक अप्रकट बगीचा उधारती है। मैरी बगीचे में, फूल की देख-भाल करती है, और ऐसे यह बगीचा खूबसूरत सुहावता है। कहानी में भी, मैरी बहुत दोस्तों से मिलती है। यह कहानी बड़ी सुंदर है, और मेरा मन पसंद किताब है।
Saturday, 4 October 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
Yeh Kithab bahut accha hai. maene school mai padi.
Post a Comment