Tuesday, 7 October 2008

मेरा सबसे मन पसंद किताब- ताओ ते चिंग


मेरा सबसे मन पसंद किताब ताओ ते चिंग है। यह किताब बहुत पुरानी है। यह ताविस्ट रेलिगिओं की किताब है लाओ तजु ने लिखा है। यह किताब बताता है कि आदमी को अपनी जिंदागी कैसे जीनी चाहिए । वह यह भी बताता है कि लोगों को बुरा नहीँ मानना चाहिए । अच्छा करने से सब ठीक हो जाता है । मुझको ये बातें बहुत अच्छी लगती हैं । सब को यह किताब पढ़नी चाहिए । किताब कहानी के जैसे नहीँ है। किताब मेँ छोटे- छोटे निबंध है । यह भी पसंद है की यह किताब छोटी है

No comments: