Thursday, 9 October 2008
मेरा मपसंद किताब
मेरा मनपसंद किताब गिनेस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स हैं । यह किताब मुझे इसलिय पसंद आती हैं क्यूंकि यह किसी लेखक की लिखी हुई किताब नही हैं पर अद्वितीय लोगों की अद्भुत कहानियाँ हैं। इस पुस्तक में विभिन्न क्षेत्रों मैं अद्वितीय लोगों द्वारा प्राप्त की सभी प्रकार के उपलब्धियों में बारे में लिखा गया हैं। उदाहरण के लिए, सबसे बड़े व्यक्ति के बारे में, भारी व्यक्ति, सबसे अमीर व्यक्ति, व्यक्ति जो सबसे तेजी से ड्राइव कर सकता हैं।जब मैं पहली बार इस पुस्तक को पढ़ा, मैं सचमुच चकित था और इस सूची में एक दिन मेरा नाम लिखवाने की कामना की.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment