Tuesday 16 September 2008

मेरा मनपसंद शहर - दिल्ली


मेरा सबसे मनपसंद शहर भारत की राजधानी दिल्ली है। मेरा जन्म दिल्ली में हुआ था और मैं हर साल वहाँ अपने रिश्तेदारों से मिलने जाती हूँ। दिल्ली में घूमने के लिए बहुत सी जगाएं हैं जैसे की इंडिया गेट,कुतुब मीनार,लाल किला,हुमायूं का मकबरा,लोटस तेम्पिल और राष्ट्रपति भवन। खरीददारी करने के लिए भी दिल्ली में बहुत से मॉल और मार्किट हैं जैसे की जनपथ, ग्रेटर कैलाश,कनौट प्लेस,सरोजिनी नगर और करोल बाघ। दिल्ली में हाल ही में मेट्रो के शुरू हो जाने से जाने और आने में कम समय लगता है। दिल्ली का मौसम गर्मियों में बहुत ख़राब होता है लेकिन बरसात के मौसम में ठंडी हवाएं चलती हैं और मौसम बहुत अच्छा हो जाता है। सर्दियों में वहाँ बहुत ठण्ड पड़ती है और तापमान बहुत गिर जाता है।
कुछ दिनों पहले हिन्दुस्तानी मुजाहिदीन ने दिल्ली में धमाके किए थे। इस कारण बहुत से लोग मारे गए और बहुत से लोग घायल हो गए। यहाँ तक की एक धमाका एक बच्चों के पार्क में भी हुआ था।
लोगों को ये सब करना बंद कर देना चाहिए क्योंकि इस से मासूम लोगों की जानें जाती हैं।

फोटो क्रेडिट

No comments: