
मुझको दुनिया मे बहुत शहर पसंद हैं । मुझको टोकियो, शिमला, संतोरिणी, कैरो, और बेथलेहम आच्छा लगते है। लकिन मेरा सबसे मन पसंद का शहर टोकियो है। टोकियो मे खाना, पीना, लोग, और दुकानों दुनिया के सबसे अच्छे हैं। मैं और मेरे भाई पिचले साल टोकियो गाय। जब हम एयर पोर्ट पोंछे मुझको बाथरूम जाना था । बाथरूम मे टॉयलेट के ऊपर खूब सारे बुटोंस थेँ। टॉयलेट का सीट को टांडा या गरम कर सकतें हैं। म्यूजिक भी बजा सकतें हैं। एयर पोर्ट से निकलकर, हम फिश मार्किट गाय। यहाँ हमने सुशी खाया । यह सुशी बहुत अच्छा था। शहर बहुत साफ था और लोग बहुत अच्छे हैं। इस लिये मुझको टोकियो बहूत पसंद है।
No comments:
Post a Comment