Thursday, 6 March 2008

बंसत की छुटियां

पिछले हफते मै बंसत की छुटियां पर थी. शनिवार से बुधवार तक मै घर पर थी. घहां मैने बहुत फिल्मे देखी, दोस्तो से मिली, और बहुत सोयी. मैने जोधा अक्बर और तारे जमीन पर देखी . दोनो बहुत अच्छी थी . हित्रिक रोशन और आमिर खान मेरे मनपसंद हीरो है. फिर, गुरुवार रविवार तक मैने एक क्रूज पर गई, मेरे चचेरे भाई ओर बहिनो के साथ् . हम बहामास गये. मौसम बहुत अच्छा था. हमने बहुत मजे किये. हम करीओकी गये थे, बीच पर लेटे थे, और कसीनो मे ब्लेकजैक खेले थे . मैने चालीस डालर जीते. अगले साल मैं फिर जांऊगी.

1 comment:

आलोक said...

स्परीन्ग - स्प्रिंग या स्प्रिङ्ग
देकी - देखी
जामीन - ज़मीन
हित्रिक - हृतिक
सात - साथ
अये - आए, आये
जनी - जानी, जाना