Thursday 18 September 2008

मेरी सबसे बढ़िया शहर


अमेरिका से बहर के देशो में मुझे सबसे प्रिय रोम शहर लगता है। यह इटली की राजधानी है। मैं वहा छुट्टियों में गई थी। रोम के कोने कोने में इतिहास भरा है। वहा मुझे सबसे ज्यादा स्पेनिश स्टेप्स पसंद आया। म्यूज़ियम में पेंटिंगस बहुत सुंदर थीं। रोम के लोग बहुत अच्छे हैं। हम सब जगह बस से गए। मैं और मेरे माँ-बाप को रोम के पुराने खंडहर देखे इन खंडह्रो में मुझे पंठेओं सबसे अच्छा लगा क्योंकि रोशनि सिर्फ़ छत से आती हैं। हमने बहुत शौपिंग भी की। रोम में बहुत बढ़िया दुकाने हैं। मेरी मन पसंद देसिग्नेर्स सब रोम में हैं। रोम में वैटिकन नाम का एक और शहर हैं। मैं ने वैटिकन में पोप को देखा। रोम शहर खंडहरों के ऊपर बना हुआ हैं। यह शहर मेरे लिए बहुत खास हैं क्योंकि मेरे माँ-बाप यहाँ पर अपना हनीमून मनाने आए थे। मेरे माँ-बाप ने बहुत सुंदर त्रेवी फाउंटेन देखा था। यह फाउंटेन की कहानी हैं कि सिक्के पेखने से रोम दुबारा आने का मौका मिलता हैं। जब हम अप्रैल में वापस रोम गए तो हमने यह फाउंटेन फिर से देखा। मेरे माता -पिता रोम दो बार आए ये मेरी भी आशा हैं कि मैं भी वापस आऊंगी।

1 comment: