मेरा मंद्पसंद लोक नाच भंगरा है। भंगरा पंजाब से अत है। मेरे परिवार भी पंजाब से है और थोरी देर के लिए वे वह रहेते थे। भंगरा का संगीत बोहुत अच्छा है, और दोल बजाते है। दोल द्रुम है, और बोहुत बाढ़ा है। जो लोग भंगरा करते है अक्सर पगढ़ी पहनते है। जब मै छोटा था, मेरा पिता जी गाने गता था, और घर मे नाचते था। मुझे बहुत मज़ा आता था देखने मे। एक बार हम लोग भारत गये और मेरे सारा परिवार के साथ रहेते थे। रत मे लोग गाने सुनते थे और गाते थे। कियोकी मेरे परिवार को भंगरा बहुत पसंद है, मुझे भी बहुत पसंद है।
Sunday, 8 February 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment