Saturday, 7 February 2009
भंगडा
भंगड़ा एक भारतीय लोक नाच है । पंजाब में शरू हुई थी । शरू में, लोग भंगड़ा उछल आने के लिए करते थे । यह एक मुजेदार और तेज़ नाच है । आज-कल भंगड़ा सिर्फ़ एक भारतीय लोक नाच नही है - लोग अमेरिका, कनेडा, और युरप में करते है ।
भंगड़ा के साथ तरीके है - झूमर, लूद्दी, गिद्धा , जुल्ली, दान्कारा, धमाल, सामी, किकली, गतका । हर तरीका असमान है। यह है संस्कृति तरीके । आज-कल लोग हिप-होप, रेग्गे, और टेक्नो नाच भंगड़ा के साथ करते है। गाने बहुत दिलचस्प है क्यूंकि आज-कल गाने एक बड़ी मिलाव है। झूमर, लूद्दी, और धमाल में नर्तक बृत में नाचते है । दान्कारा में, नर्तक लड़की के साथ नाचते है । अक्सर लडकियाँ गिधा लेकिन नशे में आदमियो भी करते है। किकली एक लडकियाँ का नाच है और उस नाच में लोग बोलियाँ गाते है । गतका एक सीखी मार्शल आर्ट है ।
भंगडा में नर्तक बहुत सुंदर कपडे पहते है । आदमी कुर्ता और चादर पहते है और औरते सलवार पहती है ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment