Sunday, 8 February 2009
मेरा मनपसंद भारतीय लोक नाच
मेरा मनपसंद भारतीय लोक नाच भंगरा है। मैं सब भारतीय नाच पसंद करती हूँ लेकिन भंगरा मेरा मन पसंद है यह है क्यों कि बचपन से पार्टी में मैं पुंजाबी गाने सुनती थी मैं नाचने में बहुत आच्छी नहीं हूँ लेकिन जब सब लोग नाच रहे हे, वे देखने बहुत मज़ेदार है भंगरा गाने कहते और भंगरा नाचने लिए भी कहते हें भंगरा पुंजाब में शुरू हुआ क्यों कि वे लोग किसान थे और वे स्प्रिंग आने की खुशी मना रहे थे भंगरा बहुत पुराना है लेकिन स्टेज में करने लिए १९४७ हुआ और तब बहुत लोग देखने शुरू करते थे अभी अम्रीका में भी बहुत प्रतियोगिता चलते हैं और स्कुल में भंगरा का टीमस बनते हैं ये टीम्स बहुत आच्छे हैं बहुत लोग (कि हिन्दुस्तानी नहीं हैं) भंगरा देखने पसंद करते हैं मैं पुंजाब में भंगरा देखने चाहती हूँ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment