यह है मरी मनपसंद भंगड़ा गाना की गायक, "डा बिल्ज़"
मेरा मनपसंद नाच भंगड़ा है। अमरीका मे भंगड़ा और हिप होप मिलकर एक नाच बन गेय हैं। बहुत अमरीकन बच्चे को यह नाच पसंद आती है। भंगड़ा पुनजब की नाच है। इतिहास मे किसानो यह नाच करते थे जब बसंत का मौसम आती था। पहले यह हिंदुस्तान का नाच था लेकिन अब उ.क, मे बहुत बड़ा हो गया है। अब अमरीका मे भी बहुत बड़ा होता जा रहा है। भंगड़ा का संगीत मेरा मनपसंद है। एक गाना मुझे बहुत पसंद है। यह गाना भंगड़ा और हिप होप है . इस गाने का नम दो स्टेप भंगड़ा है . यह नीचे है विडियो:
No comments:
Post a Comment