Wednesday, 4 February 2009

मेरा मनपसंद शास्त्रीय नाच

मैं आज एक अलग तरह के नृत्य के बारे में बात करुँगी जिसका नाम है कुचिपुडी। कुचिपुडी आंध्र प्रदेश में शुरू हुआ था कई सालो पहले। श्रीमान सिद्धेन्द्र योगी ने यह नृत्य को उसका रूप दिया। मैं जब छे साल की थी तब मैंने कुचिपुडी सीखना शुरू किया था और मैं तब से लेकर आज तक सीखती ई हु। कुचिपुडी भरत नाट्यम से बहुत मिलता जुलता है। कुचिपुडी मैं चेहरे के ज़्यादा हाव भाव होते है।

No comments: