Sunday, 8 February 2009
मेरा मनपसंद भारतीय लोक नाच
मेरा मनपसंद भारतीय लोक नाच भंगड़ा तो है। मिशिगन में मै एक भंगड़ा टीम पर हूँ। रोज़ में भंगड़ा का अभ्यास करता हूँ चार घंटे तक। भंगड़ा पंजाब से आत है। मेरा परिवार भी पंजाब से है, और मेरा पिता जी पंजाबी संगीत गाते हैं। हर बार एक शादी या जनम दिन या पार्टी हो रहा है, हम ढोल बजाके भंगड़ा नाचते हैं। भंगड़ा में बहुत ही किस्म है, क्योकि पुंजाब में बहुत ही छोटे छोटे गोत्रे हैं। जब मै भंगड़ा नाच रहा हूँ, तब मुझे बहुत खुशी आता हूँ। जैसा कुछ नही मुझे छू सकते हैं। भंगड़ा में इतने परंपरे और अभिमान है, कि जब में नाच रहा हूँ, अपना पुरा दिल पूंजब के लिए चलता है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment