Saturday 7 February 2009

मेरा मनपसंद भारतीय लोक नाच

मेरा मनपसंद भारतीय लोक नाच भंगरा है। जब में चोटी थी तब मैं भारत नाट्यम सीखने लगी। हाई स्कूल आकर मैंने स्कूल का डांस टीम में डांस किया जिसमे हिप होप डांस करती थी। लेकिन कॉलेज आकर ही मुझे भंगरा डांस करने को मिला। भंगरा नाच इतना जोशीला है। यह नाच पंजाब का है और सबसे अलग है। इसमे ढोल बहुत है और जोह बातें इन गानों में है वोह भी बहुत सार्थक है। मुझे पुराणी भंगरा गाने पसंद है लेकिन आज के नए गाने में नाचना भी मुझे बहुत अच्छा लगता है। मेरे मनपसंद गायक पंजाबी एम् सी, आर दी बी, लम्बर, जज्जी बी, जुग्गी डी, शिंदा, और बहुत सारें है। यह गाने सब को नाचातें है। नाच और गाना दोनों एक जैसे होते हैं। भंगरा दिल से किया जासकता है क्योंकि गाना हमें नाचना सिखाती है।

No comments: