Sunday 8 February 2009

मेरा मंद्पसंद भारतीय नाच

  • भारत में अनेक प्रकार के नृत्य हैं और उन सब में से मुझे गरबा रास बहुत पसंद हैंयह नाच का आरम्भ भगवान कृष्ण के ज़माने में हुआकहा जाता हैं की भगवान् कृष्ण, वृन्दावन के गोपिकोँ के साथ रास लीला का नाच करते थेआज यह नाच गुजरात में बहुत मशहूर हैंनवरात्री के त्यौहार पर, हर सभी गरबा रास करते हैं। जब में मुंबई में रहती थी, तब हर साल मेरे स्कूल में नवरात्री का समारोह होता थामुझे यह नाच इसलिए पसंद हैं क्योंकि हर सभी को सज-धजने का मौका मिलता हैं। लड़कियां घागरा चोली पेहेंती हैं और लड़के सलवार कुरता पहेंते हैं। इस अवसर पर सभी अपने परिवार के सदसियों और दोस्तों के साथ नाचते हैं। गरबा रास में लोग एक घेरे में नाचते हैं ओर रास नाच में 'डांडिया' का इस्तिमाल भी किया जाता हैं। संगीत बहुत ही जोहिला होता हैं उसमे ढोलकी कास बहुत प्रयोग होता हैं। इन सब चीजों के कारण मुझे यह नाच बहुत ही पसंद हैं।

No comments: