Wednesday, 3 December 2008
Tuesday, 25 November 2008
Wednesday, 19 November 2008
Wednesday, 5 November 2008
Tuesday, 4 November 2008
Tuesday, 28 October 2008
Wednesday, 22 October 2008
Thursday, 9 October 2008
मेरा मपसंद किताब
Tuesday, 7 October 2008
मेरी सबसे मन पसंद कहानी
यह किताब एक आधमी की जिंदगी की बारे में है उस का नाम पिस्सिने पटेल है ।
वह आपने परिवार के सात भारत में रहता है । पि को मजद में बहुत इंटेरेस्ट होता है वह हिन्दुइस्म इस्लाम और च्रिस्तिअनिटी के बारे में जन छठा है लेकिन उस को सम्ज नही अथी के लोगे एक भगवन पे क्यों नही यकीन करते है ।
यह कहानी फिर बहुत ही बड़ी मोड़ ले ते है और पि और उस का परिवार कनाडा सव्हल होना चाहिते है । वह शिप से कनाडा जाते है और रास्ते में शिप सींक हो जाता है और सिर्फ़ पि बजता है। आगे के कहानी पि के सुर्विअल के बारे में है।
मेरा सबसे मन पसंद किताब- ताओ ते चिंग
मेरी सबसे पसंद किताब
मंद पसंद किताब
मेरा मंद पसंद किताब दा विन्ची कोड है। इस किताब का लिखक दान ब्रोव्न है। मुझे यह किताब पासूनद है क्योकि कहानी में बहुत चीजे होती है। लडाई, प्यार और कुच्छ पुराने चीजे भी मिलती है। यह किताब एक फ़िल्म में बुन गयी है। लकिन मुझे वहा बहुत पसंद नहीं आई । मैंने यह किताब दो तीन बार पड़ी है। मैं ओर कोई किताब इतने बार नहीं कबर पड़ा हूँ।
http://www.monkeysvsrobots.com/mvsrpm/images/uploads/da_vinci_code.jpg
मेरी मनपसंद किताब
मेरी मनपसंद किताब "थे ग्रेट गैटसबी" है | बचपन में जब मैं तेरह थी, मैं ने पहली बार इस किताब पदी | इस किताब का लेखक ' फ स्कोट फिट्जगेराल्ड ' है और उनकी किताबों की ख्याति बहुत अच्छी हैं और बहुत लोग किताब जानते हैं | लेकिन मैं मेरी मन पसंद किताब, "थे ग्रेट गैटसबी," के बारे में बहुत कुछ लिक सकती | कहानी में एक लड़की और लड़का है और वे एक दूस्रे प्यार करते हैं | इस लड़की का नाम दैज़ी है और इस लड़का का नाम गैटसबी है | लेकिन इस लड़की, दैज़ी, ने दूस्रे आदमी के साथ शादी की | यह आदमी कि उसने शादी , "टॉम," दूस्रे लड़की के साथ एक चक्कर है | सब लोग अमीर हैं और वे बहुत पार्टियाँ करते | इस किताब में बहुत ड्रामा है और इसलिए मुझे पसंद करती | मैं ने इस किताब चार या पॉँच बार पदी लेकिन में और बार पद सकती क्योंकि में बहुत ज्यादा पसंद है |
http://www.sheilaomalley.com/GreatGatsby.jpg
Monday, 6 October 2008
मंद पसंद किताब
मुझे बचपन में किताबे पदने का शौक नही था। अभी भी मुझे किताबे पदने पसंद नही लगता हैं। लेकिन मुझे एक किताब बहुत पसंद है। इस किताब का नाम एंजेल्स एंड दिमोंस है। किताब का लेखिका का नाम दान ब्रोव्न है। वो अच्छा लेखिका नही है लेकिन इस किताब बहुत दिलचस्प था। किताब दो लोग के बारे में है। खाहानी इटली में था। एक आदमीं और अरुँत एक बरा पहेली की बारे में सीखना चाहते हैं। वो दो लोग आखरी में समझ पाए।
फोटो क्रेडिट
"मदपई "
मेरी मनपसंद किताब
मुझको बचपन से पदने का शौक था। मुझे बहुत सारे किताबें पसंद है लेकिन मेरी मनपसंद किताब का नाम बोर्न कांफुसेद है। यह किताब की लेखक का नाम तनूजा देसाई हिदिएर है। बोर्न कांफुसेद एक बहुत प्यारी सी कहानी है जिसमे एक सत्रा साल की हिन्दुस्तानी लड़की अपनी पहचान खोजना चाहती है। वह अमेरिका में पली बड़ी है मगर उसके माँ बाप हिन्दुस्तानी संस्कार उसे सिखाना चाहतें है। उसके सब दोस्त अंग्रेज़ी हैं और इसके कारण वह अपने पहचान को सवाल करती है। यह एक प्रेम कहानी है और मुझे प्रेम कहानियाँ बहुत अच्छे लागतें है। वह लड़की और मैं मिलतें झुल्तें नहीं है मगर जबी मैं यह किताब पद़ती हूँ तब मैं अपने ज़िन्दगी के बारे में सोचती हूँ।
http://images.amazon.com/images/P/0439510112.01.LZZZZZZZ.jpg
मेरी मनपसंद किताब
आपको लगता होगा कि अन्ना का निर्णय क्रूर है और उसकी बहन की तरफ अनुचित है। लेकिन इस किताब के अंत में पता चलता है की केट चाहती थी के अन्ना उसे अपना गुर्दा नही दान करे। केट अब जीवन के माध्यम से अस्पताल में है और मरने के लिए तैयार है। परीक्षण के बाद अन्ना को चिकित्सा मुक्ति दे दीया जाता है। हालांकि, इस परीक्षण के तुरंत बाद जब अन्ना और उसका वकील अस्पताल के लिए रवाना होते हैं, वे एक गंभीर कार दुर्घटना में शामिल हो जाता है, और अन्ना मस्तिष्क मृत हो जाती है। इसलिए, उसके वकील फैसला लेते हैं की अन्ना के गुर्दा कैट को दान किए जाएँ।
मैं इस पुस्तक से बहुत छू गयी। एना अपनी बहन केट से बहुत प्यार करता है लेकिन वह अपने जीवन को अनगिनत सर्जरी द्वारा बर्बाद नहीं करना चाह्ती है। मैंने इस पुस्तक से बहुत कुछ सीखा है और सभी को इससे पड़ने की सलाह देती हूँ।
http://informationavenger.files.wordpress.com/2007/08/my-sisters-keeper-lg.jpg
Sunday, 5 October 2008
मेरी मनपसंद किताब
मेरा मनपसंद किताब
मेरा मनपसंद किताब "फरिश्तें और रक्षासें" (Angels and Demons) हैं. यह किताब भूत के बारे में नहीं हैं. किताब का लेखक देन ब्रोव्न हैं और यह उनका पेहला किताब हैं. यह किताब एक वैज्ञानिक, रौबर्ट लंगदं के बारे में हैं. यह किताब एक जीवट गाथा हैं और यह वैज्ञानिक एक छिपा हुआ समाज के राजे प्रकट कर रहे हैं. किताब मैं, इस वैज्ञानिक को बहुत सारे पहेली समझ कर अपने और अपने दोस्त की ज़िन्दगी बचाना पड़गा. इस किताब का पिक्चर २००९ मैं निकल रहा हैं. मुझे देन ब्रोव्न का दूसरा किताब, ड विन्ची का कूट (The Da Vinci Code) बहुत पसंद हैं.
मेरी पसंद किताब का नम बरी मचली
http://www.moviecitynews.com/arrays/images/2003/big_fish.jpg
मेरी मन पसंद किताब
मुझे बचपन से पढने का शौक नही था। लेकिन मुझे एक किताब बहुत पसंद है-- भगवद गीता। यह किताब, वज़न में नही, मगर अर्थ में भारी है। यह किताब सब को जीने की राह सीखाती है। महभारत के युद्ध दरम्यान जब अर्जुन को दुविधा हुई, तब भगवान कृष्ण ने उपदेश के रूप में भगवद गीत सुनाई थी। यह किताब में कृष्ण भगवान किसान है और ऊपनिषद गाय। भगवान दूध गाय से निकालतें है और अर्जुन की मन की तरस संतुष्ट करता है। गीता रुपी दूध से अर्जुन के मन से दुविधा दूर हो जाती है और वह पुरे ध्यान और उद्देश्य से लड़ता है। सभी लोगो के ह्रदय में अछ्छाई और बुराई का युद्ध चलता रहता हैं। गीता पढने से मेरे मन में जो सवाल उठतें हैं उनके जवाबमील जाते हैं।
- अनुज शाह
मेरा मनपसंद किताब
मेरी मनपसंद किताब का नाम 'अलेक्सान्डर the ग्रेट' है। उसका लेखक का नाम 'वलेरियो मैन्फ्रडी' है। अलेक्सान्डर ३३६ B.C. से ३२३ B.C. तक 'मैसेडोनिया' और 'ग्रीस' का राजा था। वे सिर्फ़ बीस साल का उम्र में राजा बन गाये। उसने जल्दी से बड़ा सेना बनाया और बहुत सारे देशों पर 'वार' किया। अलेक्सान्डर दुनिया पर राज करना चाहता था। पहले उसने 'पर्सिया' पर वार किया और राजा बन गया। फिर उसने 'मिडल ईस्ट' और 'ईजिप्ट' पर भी वार किया। वे भारत भी पहुंच गाये। उसने हिंदुस्तान पर भी वार किया लेकिन अपना सेना में बहुत लोग बीमार हुए और वे घर वापस जाने चाहते थे। अलेक्सान्डर भी बहुत बीमार हुआ और मर गया। वे सिर्फ़ ३२ साल का थे।
Photo credit
मेरी मनपसंद किताब
कुछ महीनों पहले मै ने एक किताब पढ़ी थी। उसका नाम था "द प्रिंसेस "। यह मेरी सबसे मनपसंद किताब है। इस किताब में साउदी अरेबिया की एक रानी ने अपनी और अपने परिवार की औरतों की जिंदगियों के बारे में लिखा है। इस रानी ने अपना नाम बदल कर अन्ग्रेज़ी लेख़क, जीन सैसन को अपनी कहानी सुनाई जिसने फिर यह कहानी लिखी। इस रानी का नाम है सुल्ताना। सुल्ताना ने बहुत अच्छे तरीके से बताया है कि कैसे राज घराने में होने के बावजूद ऐसी काफ़ी चीजें हैं जो यह रानियाँ नहीं कर सकतीँ लेकिन बहुत सी ऐसी चीज़ें भी हैं जो यह कर पाती हैं सिर्फ़ क्योंकि यह राज परिवार का हिस्सा हैं, जैसे जब इन्हे साउदी अरेबिया से बाहर जाना होता है तो इन्हे अपने पिता, पति या फिर भाई से इजाज़त के कागज़ पर दस्तखत करवाने पड़ते हैं। इन कागजों के बिना यह देश से बाहर नहीं निकल सकतीं। साथ ही साथ बहुत ऐसी रानियाँ भी हैं जो शराब और जूए में डूबी रहती हैं लेकिन उन्हें कोई कुछ नहीं कहता जब तक यह बातें आम जनता या मुतावाईन( मज़हबी पोलिस ) को पता न चलें।
सुलताना ने अपनी ज़िन्दगी के बारे में, अपनी सात बहनों की जिंदगियों के बारे में,अपनी माँ के साथ अपने रिश्ते के बारे में, अपने दुष्ट भाई, अपने पिता,पति और बच्चों के बारे में भी बताया है।
यह किताब पढने के बाद मुझे एहसास हुआ कि बहुत औरतों की जिंदगियां अभी भी बहुत ख़राब तरह से बीत रहीं हैं। मुझे लगता है कि सबको यह किताब पढ़नी चाहिए।
फोटो क्रेडिट
मेरी पसंदीदा किताब
मेरी पसंदीदा किताब हौंद ऑफ़ थे बस्केर्विल्लेस है। इसका लेकक सर आर्थर कोनन डोयल है। यह एक म्य्स्तेरी की कहानी है। एक डिटेक्टिव और डॉक्टर एक आदमी की मदद करते हैं। इस आदमी के परिवार में एक कर्स है, जिसके वजह सब परिवार की आदमियों मरते हैं। ये परिवार के नाम बस्केर्विल्ले है। डिटेक्टिव और डॉक्टर इनके घर को जाते हैं, गड़बड़ सामने केलिए। अभी तक, मैं इस किताब पांच बार पड़ी हूँ , और शायद में दो-तीन बार और पडूँगी।
मेरी मनपसंद किताब
Saturday, 4 October 2008
सब से अच्छी किताब
"था वित्चेस"
http://www.betterworldblog.com/content/binary/the%20witches%201.jpg
मेरा मन पसंद किताब
Wednesday, 1 October 2008
मेरा मनपसंद किताब
Tuesday, 23 September 2008
टोकियो
Monday, 22 September 2008
मेरा शहर दिल्ली
दिल्ली में पिछाले ४ साल से मेट्रो शरू हुई है । अब सब ही लोग आराम से सब ही जगा पहुँच जाते है । मेट्रो की वजा से सब का वक्त अच्छी तारा गुजुर जाता है । विदेशों से भी बहुत सारे विदेशी जब एअरपोर्ट से औतरेते है तो वोह दिल्ली ही जाते है । दिल्ली सभी शहरों से सुंदर बड़ा, सफे , और साफ़ है।
लन्दन
ग्रैंड कान्यों
मेरी पसंदीदा जगह एक जगह बड़ा शहर नहीं है , लेकिन वहां एक छोटा शहर है क्योंकि बोहुत लोग वहां जाते हैं। ये पार्क ग्रैंड कान्यों है, और एरिजोना में है। पिछले गरमियों में, मैं परिवार के साथ वहां दुसरे बार के लिए गये थे। पहले बार मैं कुछ आरोहण नहीं कर पाई, लेकिन इस बार, मैं थोड़ा किया। लोग बिल्कुल निचे तक जा सकते हैं। अगर वे निचे जन चाहते हैं, कम से कम तीन दिन लगेगा - एक दिन निचे जाने के लिए, एक दिन आराम करने के लिए, और एक दिन वापस ऊपर जाने के लिए। हमारे पास इतना समय नहीं था, थो इसलिए हम नहीं कर पाए। अगर में तीसरा बार जाउंगी, मैं ज़रूर निचे जाउंगी। निचे जाकर, लोग कैंप में रोक सकते हैं, और कैनोइंग कर सकते हैं। अगर चलने में मुश्किल है, लोग मूल ले सकते हैं। रिम के पास एक हवाई अड्डा है, जहाँ से लोग हेलीकॉप्टर रीड लेते हैं। हेलीकॉप्टर से आप ग्रैंड कान्यों अन्दर जा सकते हो, और बोहुत कुछ दिका जाएगा। मुझे ग्रैंड कान्यों से बोहुत प्यार है, क्योंकि जब मैं वहां जाती होऊं, और सब कुछ देखती होऊं, तो मुचे लगता है की मेरे लिए कुछ अच्छा होगा। जब मैं जाती होऊं, मैं घंटे के लिए रिम पर चल सकती हूँ।
सिंगापोर
मेरा सबसे मनपसंद शहर सिंगापोर है. वह एक बहूत चोटी शहर और मलेशिया के बाजु में है. सिंगापोर में बहुत शानदार रात की आखेट और चिड़िया पक्षीशाला हैं. मैं सिंगापोर हर साल जाता हूँ क्योंकि मेरी मौसी वह रहती हैं. "रहफल्स" में, एक शानदार जुआखाना भी हैं. इस साल, सिंगापोर में, "फॉरमूला १" की कुल होने वाली हैं.
सिंगापोर में, बहुत सारे कस्बा जैसे के छोटा इंडिया और छोटा चीन भी हैं. सिंगापोर के बाजु में, एक बहुत बड़ा मनोरंजन पार्क "सेनतोसा इलांड" है जहा पर हर दिन एक अनुपम मेला होता है. सिंगापोर में, ४ भाष्य भोल जाती हैं - तमिल, अँग्रेज़ी, चीनी और मलेय. सिंगापोर की सबसे अच्छी और खास विशेषता वह है की सिंगापोर में, बहुत सरे क्लब और बहुत लम्बे किनारे होते हैं.
Sunday, 21 September 2008
मेरा मनपसंद शहर
मेरी मनपसंद शहर
मेरी मनपसंद शहर हौंग कौंग है। मैं हौंग कौंग में पूरी ज़न्दगी रहा हूँ। हौंग कौंग एक छोटी शहर है लेकिन बहुत मज़ेदार है। हौंग कौंग में बहुत सारे देश से लोग हैं। हौंग कौंग में घूमने के लिए बहुत चीजे है जगह डिज्नीलैंड, बड़ा बुध्धा, और हज़ार बाज़ारे और माल हैं। हौंग कौंग की ' नाईट लइफ़' बहुत मजेदार है क्योकी पीने की उम्र अठारह साल है। बहुत रातो में, मैं और मेरे दोस्त बार जाक्कर मज़ा करते हैं। हौंग कौंग रात को देखने में बहुत सुंदर लगता है। वहा बहुत सारे लंबे इमार्ते और चमकते बतीयाँ हैं।
गर्मियों में, हम बहुत beaches जा सकते हैं और watersports खेल सकते हैं। सर्दी में, वहा का तापमान बहुत अच्छा है। हमारे उम्र के लोग के लिए हौंग कौंग एक मजेदार जगह है।
मेरा मनपसंद शहर
मेरा मन पसंद शहर अहमदाबाद
अहमदाबाद बहुत सुंदर जगह है। अहमदाबाद भारत में गुजरात राज्य का मुख्य शहर है। चौदवीं सदी में यह शहर का नाम कर्णावती था। उस वक्त वह छोटा शहर था। अहमद शाह नाम के बादशाह ने वहां बड़ा शहर बनवाया और तब से उसका नाम अहमदाबाद रहा है। हाल में इस शहर की बस्ती सत्तर लाख है। मेरा जनम इस शहर में हुआ था। अहमदाबाद में कपड़े की मीलों के लिए मशहूर है। आज से सौ साल पहले उसे भारत का मानचेस्टर कहा जाता था। आज कल अहमदाबाद व्यापार का बड़ा सेन्टर है। अहमदाबाद शहर में उत्तरायण बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।
मेरा सबसे पसंद त्यौहार उत्तरायण है। इस फेस्टिवल में सब पतंग उडाते हैं। पतंग उडाना मेरा सबसे प्यारा शौक है। मैं हर तीन साल उत्तरायण मनाने के लीये अहमदाबाद जाता हूँ। हमारा पुरा परिवार इस दिन साथ में मिलकर खुशियाँ मनाता हैं।
में जब भी अहमदाबाद जाता हूँ, तब हर रोज़ आइसक्रीम खाने जाता हूँ। वहाँ की आइसक्रीम बहुत अच्छी होती हैं। मेरी मन पसंद स्वाद आम हैं। अहमदाबाद में मेरे मामा रहते हैं। उनके दो लड़के के साथ खेलना मुझे बहुत अच्छा लगता हैं। हम लोग बचपन में कब्बडी खेलते थे। अब हम विडियो गेम खेलते हैं। अहमदाबाद में बहुत बड़ा प्राणी संग्रहालय हैं। वहाँ बन्दर के बहुत अच्छे खेल दिखाए जाते हैं।
-अनुज शाह का राज
लॉस वेगास
मेरा मनपसंद शहर लॉस वेगास है। पूरा दिन में, शाम को और सबह भी, लॉस वेगास बहुत कुछ चीजे करने के लिए हैं|बहुत लोग लॉस वेगास जाते क्यों की वे गॅम्बिलंग करने की पसंद हें | लेकिन और कुछ करने हैं | वहाँ बहुत होटेल्स हैं और मुझे होटेल्स जाना देखने के लिए पसंद है। मुझे गॅम्बिलंग भी पसंद है लेकिन मुझे पैसे हारती हूँ | लॉस वेगास में "सरक दु सोले" हैं और वे देखने को मजेदार हैं | शाम को लॉस वेगास बहुत रोशिन्याँ हैं और शहर को सुंदर लगता है | मुझे लॉस वेगास जाने की पसंद है लेकिन मैं वहाँ नहीं रह सकती | क्यों इक बहुत यात्री जाते हैं |
मेरा मनपसंद शहर शिकागो है
शिकागो
मेरा मंप्रसंद शहर शिकागो है। मे वहा बहुत बहार जचूका हू। एक बार मै अपने परिवार के साथ गया था। पहले हम लोग शाहर मै पेदल गूमे। शिकागो मै बहुत खुबसूरत ऊधाने है। मलिनियम पार्क मै एक बड़ा स्टील का गोला है। मैंने अपने पर्ची का फोटो निकला। पास मै शादी चल रही थी। मैंने उनके फोटो भी निकला। फिर हम लोग सीयर्स टावर देखने गये। वह अमेरिका का सब से ऊछा एमर्रत है। सब से ऊपर जा कर मूजे लगा कि मै दूनिया का रजा था। निच्चे लोटकर, हम लोग भोजनालय मै खाना खाया। शिकागो का पित्ज़ा एकदम टॉप है। मैंने पेट भरकर खाया। फिर हम लोग बापस की मन्दिर देखने गये। वह बहुत बड़ा है। प्रणाम करने के बाद, हम लोग घर चले।
मेरा मनपसंद शहर
इस दुनिया में, मेरा मनपसंद शहर शिकागो। मैं शहर से तीस मिनट दूर रहती हूँ। वहा से बहुत अच्छे रेस्ट्रान्ट और शौपिंग की दुकानें है। गर्मी में, मैं नॉर्थ अवेनुए नदी जाना पसंद करती हूँ। दोस्तों के साथ एक सुंदर थिएटर में मुसिकाल्स देखते हूँ। मेरे बड़े चचेरे भाई-बहन शिकागो में रहते हैं। इसिलए मैं शहर जाकर उनसे मिल सकती हूँ। शिकागो घर जैसी लगती है। जब मैं काम शूरू करेंगी, मैं वहा रहना चाहय्ती हूँ। शिकागो में बहुत लोग रहते है और वहा हमेशा देखने और घुमने की चीजे हैं।
मेरा मनपसंद शहर
मेरा मून पसंद शहर
मेरा मनपसंद शेहर -- प्राग
लेकिन, मैं ग्रीस और हवाई भी जाना चाहती हूँ । इसलिए, शायद मेरा सबसे मनपसंद शेहर आख़िर आख़िर बदल जाए! ;)
Saturday, 20 September 2008
सिडनी
अमेरिका से बाहर मुझे सिडनी सब से अच्छा शहर लगता है। जब गैं छोटा थी तुब गैं सिडनी में रहती थी। गैं सिडनी में थोड़े सालों के लिये रही क्योंकि मेरे पिताजी तब वहां विश्वविद्यालय जाते थे। सिडनी की सबसे अच्छी चीज़ है उसका मौसम। जब भी बाहर जाते हो गरमी होती है। वहां पे बहूत लोग रहते हैं पर भी सिडनी बहूत साफ सा शहर है। सिडनी के इलावा मुझे ऑस्ट्रेलिया वयसे भी सुंदर लगता है। ऑस्ट्रेलिया में बहूत जादा बड़े शहर नही हैं। इसकी वजा से वहां पर सब जगहें प्राकृतिक सुन्दरता हैं।
Friday, 19 September 2008
Thursday, 18 September 2008
मेरी सबसे बढ़िया शहर
अमेरिका से बहर के देशो में मुझे सबसे प्रिय रोम शहर लगता है। यह इटली की राजधानी है। मैं वहा छुट्टियों में गई थी। रोम के कोने कोने में इतिहास भरा है। वहा मुझे सबसे ज्यादा स्पेनिश स्टेप्स पसंद आया। म्यूज़ियम में पेंटिंगस बहुत सुंदर थीं। रोम के लोग बहुत अच्छे हैं। हम सब जगह बस से गए। मैं और मेरे माँ-बाप को रोम के पुराने खंडहर देखे इन खंडह्रो में मुझे पंठेओं सबसे अच्छा लगा क्योंकि रोशनि सिर्फ़ छत से आती हैं। हमने बहुत शौपिंग भी की। रोम में बहुत बढ़िया दुकाने हैं। मेरी मन पसंद देसिग्नेर्स सब रोम में हैं। रोम में वैटिकन नाम का एक और शहर हैं। मैं ने वैटिकन में पोप को देखा। रोम शहर खंडहरों के ऊपर बना हुआ हैं। यह शहर मेरे लिए बहुत खास हैं क्योंकि मेरे माँ-बाप यहाँ पर अपना हनीमून मनाने आए थे। मेरे माँ-बाप ने बहुत सुंदर त्रेवी फाउंटेन देखा था। यह फाउंटेन की कहानी हैं कि सिक्के पेखने से रोम दुबारा आने का मौका मिलता हैं। जब हम अप्रैल में वापस रोम गए तो हमने यह फाउंटेन फिर से देखा। मेरे माता -पिता रोम दो बार आए ये मेरी भी आशा हैं कि मैं भी वापस आऊंगी।
Wednesday, 17 September 2008
Recording audio/video posts
http://www-personal.umich.edu/~phili/BLOG_QUICKSTART_AUDIOBLOG_stud.pdf
Tuesday, 16 September 2008
मेरा घर
मेरा मनपसंद शहर - दिल्ली
मेरा सबसे मनपसंद शहर भारत की राजधानी दिल्ली है। मेरा जन्म दिल्ली में हुआ था और मैं हर साल वहाँ अपने रिश्तेदारों से मिलने जाती हूँ। दिल्ली में घूमने के लिए बहुत सी जगाएं हैं जैसे की इंडिया गेट,कुतुब मीनार,लाल किला,हुमायूं का मकबरा,लोटस तेम्पिल और राष्ट्रपति भवन। खरीददारी करने के लिए भी दिल्ली में बहुत से मॉल और मार्किट हैं जैसे की जनपथ, ग्रेटर कैलाश,कनौट प्लेस,सरोजिनी नगर और करोल बाघ। दिल्ली में हाल ही में मेट्रो के शुरू हो जाने से जाने और आने में कम समय लगता है। दिल्ली का मौसम गर्मियों में बहुत ख़राब होता है लेकिन बरसात के मौसम में ठंडी हवाएं चलती हैं और मौसम बहुत अच्छा हो जाता है। सर्दियों में वहाँ बहुत ठण्ड पड़ती है और तापमान बहुत गिर जाता है।
कुछ दिनों पहले हिन्दुस्तानी मुजाहिदीन ने दिल्ली में धमाके किए थे। इस कारण बहुत से लोग मारे गए और बहुत से लोग घायल हो गए। यहाँ तक की एक धमाका एक बच्चों के पार्क में भी हुआ था।
लोगों को ये सब करना बंद कर देना चाहिए क्योंकि इस से मासूम लोगों की जानें जाती हैं।
फोटो क्रेडिट
Wednesday, 10 September 2008
मेरा नाम देवयानी है । मैं कुवैत से हूँ । बाएँ हाथ पे जो मैंने फोटो लगाई है वो कुवैत टावर्स की है । मैं कुवैत में सोलह साल से रह रही हूँ और अब मैं यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिशिगन की छात्रा हूँ । यहाँ मैं फ्रेश्मन हूँ । मैं अन्न आर्बर पहली बार आई हूँ और मुघे यह जगह अछी लगती है ।
फोटो क्रेडिट: हमाद म
फोटोcरेदित
http://www.flickr.com/photos/myselfsuperman/2538285298/